Saturday , 2 August 2025
Breaking News

What is the meaning of Israel’s increasing attacks on Gaza, read The Hindu article of December 8. | गाजा पर इजराइल के बढ़ते हमलों के क्‍या मायने हैं, पढ़‍िए 8 दिसंबर का आर्टिकल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • What Is The Meaning Of Israel’s Increasing Attacks On Gaza, Read The Hindu Article Of December 8.

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइल को फिलिस्तीन के खिलाफ युद्ध को जारी रखने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।

इजराइल पर हमास के आतंकी हमले और बदले में इजराइल के फिलिस्तीन पर हमले ने न सिर्फ कई शांति प्रयासों को नाकाम कर दिया है बल्कि युद्ध ने मानव त्रासदी का रूप लिया है। 7 अक्टूबर को हमास में सीमा पर इजराइल पर एक आतंकी हमले में 1200 इजराइलियों की हत्या कर दी, जिसके जवाब में पिछले दो महीने से इजराइल गाजा पर लगातार हमले कर रहा है।

गाजा पर इस हमले से तमाम इमारतें मिट्टी में मिल चुकीं है, मलबे के ढेर लगे हुए हैं और इंसानों को हुए नुकसान की कोई सीमा ही नहीं है। देख कर नहीं लगता की इसकी भरपाई हो सकती है, लेकिन यह युद्ध अभी खत्म होता नहीं दिख रहा है। गाजा में रह रहे 23 लाख लोगों में 17 लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है, लगभग 16000 फिलिस्तीन मारे जा चुके हैं और घायल होने वालों की संख्या हजारों में है। इजराइल ने गाजा के उत्तरी हिस्से पर कब्जा कर लिया है और वहां रह रहे लोगों को दक्षिण की तरफ हटा दिया है और अब इजराइली ताकतें अपने हमले दक्षिण की ओर भी बढ़ा रहीं हैं। विशेष रूप से खान यूनिस को निशाना बनाया जा रहा है, यह एक ऐसा शहर जहां आमतौर पर 4,00,000 लोग रहते थे लेकिन यहां की जनसंख्या युद्ध शुरू होने के बाद से दोगुनी हो चुकी है। गाजा पर हमले के बढ़ते दायरे की वजह से लोग अब इजिप्ट के बॉर्डर से लगे रफाह के छोटे से हिस्से में जाने के लिए मजबूर हैं।

इजराइल अंतरराष्ट्रीय आलोचना के बावजूद इस मानव त्रासदी पर चिंतित नहीं दिख रहा है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि इजराइल तब तक यह युद्ध जारी रखेगा जब तक उसके लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते हैं – विशेष रूप से हमास को तबाह करने का।

इजराइल में उत्तरी गाजा में अल–शिफा हॉस्पिटल पर यह कहते हुए हमला किया कि वहां जमीन के नीचे बंकर में हमास के कमांड सेंटर बने हुए हैं। इस मेडिकल फैसिलिटी पर हमले के हफ्तों बाद भी इजराइल को इस बात के सबूत देने हैं कि वहां किसी तरह का कोई कमांड सेंटर था। अब इजराइल डिफेंस फोर्सज का दावा है कि याहिया सिनवार जैसे हमास के शीर्ष के नेता दक्षिणी गाजा से कार्यवाही कर रहे हैं।

यूनाइटेड नेशंस के अनुसार इजराइल ने उत्तरी गाजा को बच्चों के कब्रिस्तान में बदल कर रख दिया है। पूरी दुनिया इस करवाई को चुपचाप देखती रही। इजराइल को ऐसी कार्यवाही दक्षिण में करने से रोकना चाहिए। इस युद्ध ने अमरीकी मदद के बीच अमेरिका से रिश्तों में तनाव को सामने ला दिया है। अमेरिका के स्क्रेटरी ऑफ स्टेट एंटनी ब्लिंकेन ने पिछले हफ्ते इजराइल का दौरा किया और माना जाता है कि उन्होंने इजराइल को यह युद्ध महीनो में नहीं हफ्तों में रोकने की सलाह दी है।

डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने इजराइल को आम नागरिकों पर हमला करने से बचने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि, ‘यदि आप नागरिकों को दुश्मन का हमदर्द बना देते हैं तो आप एक नीतिगत जीत को रणनीतिक हार में बदल देते हैं’। लेकिन ऐसी चेतावनियां काफी नहीं हैं।

अमेरिका इजराइल को मदद पहुंचा रहा है और राष्ट्रपति जो बाइडेन युद्ध विराम की घोषणा करने के लिए तैयार नहीं हैं। इस हिंसा ने क्षेत्रीय तनाव बढ़ा दिया है, हिजबुल्लाह ने इजराइल पर रॉकेट हमले किए जिसका जवाब इजराइल ने भी दिया। उधर यमन से हाउथिस ने इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए जिनका अमरीकी सिस्टम्स ने मुकाबला किया।

इस क्षेत्र की स्थिरता के लिए गाजा में हो रही हिंसा का रुकना बहुत जरूरी है। इस बात की संभावना कम है कि इजराइल इन हमलों को खुद रोकेगा। मगर अमेरिका और इस क्षेत्र की दूसरी बड़ी ताकतों को इजरायल और हमास पर बातचीत दोबारा शुरू करने का दबाव बनाना चाहिए, जिससे बचे हुए बंधकों को आजाद किया जा सके और एक लंबे समय के लिए शांति कायम रहे।

Source : The Hindu

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Check Also

Bihar State Cooperative Bank has released recruitment for the post of Officer, age limit is 30 years, selection is through exam | सरकारी नौकरी: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, एज लिमिट 30 साल, एग्जाम से सिलेक्शन

[ad_1] Hindi NewsCareerBihar State Cooperative Bank Has Released Recruitment For The Post Of Officer, Age …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *