Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Honda recalls CB350 and CB350RS | बैक एंगल सेंसर में खराबी की वजह से किया रिकॉल, फ्री में पार्ट्स बदलेगी कंपनी

[ad_1]

नई दिल्ली12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

होंडा मोटर साइकिल इंडिया ने तकनीकी खराबी आने के कारण अपनी प्रीमियम रेट्रो क्लासिक बाइक H’ness CB350 और CB350RS को वापस बुलाया है। कंपनी के इस रिकॉल में अक्टूबर 2020 से जनवरी 2023 के बीच बनाए गए मॉडल्स शामिल हैं।

होंडा का कहना है कि रियर ब्रेक लाइट स्विच और बैक एंगल सेंसर में डिफेक्ट मिला है। इसे सुधारने के लिए रिकॉल किया है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है।

चलते-चलते बंद हो सकती है बाइक

  • बैंक एंगल सेंसर में खराबी: होंडा ने बताया कि H’ness CB350 की सेंसर हाउसिंग की गलत तरीके से मोल्डिंग प्रोसेस की वजह से देखा गया कि सेंसर बॉडी सीलिंग में गैप हो सकता है। इससे बैक एंगल सेंसर के अंदर पानी घुस सकता है। पानी से सेंसर खराब हो सकता है और बाइक के चलते-चलते रुकने की संभावना रहती है। सेंसर का डिफेक्ट अक्टूबर 2020 से दिसंबर 2021 के बीच मैन्युफैक्चर्ड यूनिट्स प्रभावित हुई हैं।
  • स्टॉप लाइट स्विच में खराबी : होंडा ने बताया कि अक्टूबर 2020 और जनवरी 2023 के बीच मैन्युफैक्चर किए गए रियर स्टॉप लाइट स्विच में डिफेक्ट है। रियर स्टॉप लाइट स्विच के रबर पार्ट्स के मैन्युफैक्चर के लिए अपनाए गए गलत प्रॉसेस के कारण रबर पर दरार आने की संभावना है। इससे स्विच के अंदर पानी भर सकता है, जिससे जंग लग सकता है और लाइट खराब हो सकती है।

कस्टमर से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा
कंपनी ने कस्टमर्स को दिसंबर 2023 के दूसरे हफ्ते से अपनी मोटरसाइकिल बिगविंग डीलरशिप पर ले जाने के लिए कहा है, जहां डिफेक्ट को सही किया जाएगा। इसके लिए कस्टमर्स को अपनी बाइक की अपाइंटमेंट बुक करना होगा।

इसके आलावा ऑफिशियल वर्कशॉप मोटरसाइकिल के ऑनर्स से संपर्क भी करेंगे। बाइक के मालिकों को खराब पार्ट को बदलने की जानकारी दी जाएगी। डिफेक्ट सुधारने या पार्ट्स बदलने के लिए कस्टमर से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

होंडा बिगविंग वेबसाइट से बुक कर सकेंगे अपाइंटमेंट
इसके लिए बाइकों के मालिक होंडा बिगविंग वेबसाइट पर जा सकते हैं और होमपेज पर ‘रिकॉल कैंपेन’ ऑप्शन देख सकते हैं। यहां आपको अपना मोटरसाइकिल मॉडल सिलेक्ट करने और 17 अंक का VIN/चेसिस नंबर फीड करने के लिए कहा जाएगा, ताकि यह देखा जा सके कि आपकी बाइक इन दोनों समस्याओं में से किसी एक या दोनों से प्रभावित है या नहीं।

दोनों बाइकों के प्राइस
कंपनी ने हाल ही में होंडा ने 350cc सेगमेंट में तीसरी मोटरसाइकिल CB350 को पेश किया था। ये H’ness CB350 और CB350RS के मुकाबले ज्यादा रेट्रो लुक के साथ आती है। H’ness CB350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपए है। वहीं होंडा CB350RS 2.14 लाख रुपए के शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस के साथ आती है।

ये भी पढ़ें…
होंडा CB350 भारत में ₹2 लाख में लॉन्च : इसमें 10 साल की वारंटी पैकेज के साथ OBD-2 इंजन, रॉयल एनफील क्लासिक 350 से मुकाबला

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज भारत में नई रेट्रो क्लासिक बाइक CB350 को लॉन्च की है। HMSI 2023 होंडा CB350 मोटरसाइकिल पर 10 साल का वारंटी पैकेज दे रही है। इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल वारंटी शामिल है।

होंडा ने मोटरसाइकिल को दो वैरिएंट DLX और DLX प्रो में पेश किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम,दिल्ली कीमत 2 लाख रुपए है। कस्टमर नई होंडा CB350 को अपने नजदीकी बिगविंग डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं और डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *