



नई दिल्ली21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

टोयोटा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट मॉडल के पिक्स रिवील की है। टोयोटा अर्बन SUV मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक SUV eVX का सिस्टर-मॉडल है। दोनों कारें एक ही आर्टिटेक्चर पर डेवलप की गई हैं।
दोनों कारों में इनविक्टो और इनोवा हाइक्रॉस की तरह एक्सटीरियर बॉडी पैनल और इंटीरियर ट्रिम एक जैसे होंगे। स्टाइलिंग में ये कार टोयोटा की bZ कॉम्पैक्ट SUV कॉन्सेप्ट से काफी मिलती-जुलती है, जिसे पिछले साल शोकेस किया गया था।
इसका पिछला हिस्सा eVX के समान है। इसमें एजी सरफेस हैं, सामने C-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लैंप है। दरवाजे और ग्लास हाउस भी काफी हद तक एक जैसे लगते हैं, हालांकि रियर डोर के हैंडल को यहां सी-पिलर पर रखा गया है।

टोयोटा अर्बन एसयूवी : डायमेंशन
टोयोटा ने रिवील किया है कि अर्बन SUV की लंबाई 4,300mm, चौड़ाई 1,820mm और ऊंचाई 1,620mm होगी जो कि मारुति eVX के समान है। दोनों मॉडल्स में एक जैसे 2,700mm व्हीलबेस होने की भी उम्मीद है। टोयोटा अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट का इंटीरियर अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि, इसका इंटीरियर eVX के इंटीरियर की तरह हो सकता है।

टोयोटा अर्बन एसयूवी: प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन
eVX की तरह, टोयोटा की अर्बन एसयूवी 27PL स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जो कि लोकलाइज्ड होगी और भारत में सुजुकी की गुजरात फैसिलिटी में एक्सपोर्ट और घरेलू बाजार दोनों के लिए बनाई जाएगी।
इसमें दो रेंज ऑप्शन्स मिल सकते हैं। इसमें से हायर वैरिएंट में 400Km से ज्यादा की रेंज मिल सकती है। टोयोटा का कहना है कि SUV में फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) और डुअल-मोटर के साथ ऑल व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन्स भी मिलेंगे।

टोयोटा अर्बन एसयूवी: लॉन्च टाइमलाइन
टोयोटा ने कहा है कि वह यूरोप के लिए तीन EV SUV तैयार कर रही है और भारत में निर्मित अर्बन SUV उनमें से एक होगी। भारत में ये मारुति की eVX के लॉन्च होने के कुछ महीनों बाद मार्केट में लाया जा सकता है। eVX 2025 की लॉन्च हो सकती है।
[ad_2]
Source link