Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Animal Movie Controversy raised by Swanand Kirkire on Ranbir Kapoor and Sandeep Reddy Vanga film | स्वानंद किरकिरे बोले- इंडियन सिनेमा को डरावनी और खतरनाक दिशा दे रही यह फिल्म

[ad_1]

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही हैं। हालांकि, फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले हैं।

कईयों का कहना है कि फिल्म में डोमेस्टिक वायलेंस, सेक्सुअल एब्यूज, हाइपर टॉक्सिक मैसकुलैनिटी और जरूरत से ज्यादा वॉयलेंस दिखाया गया है।

एनिमल में महिलाओं के साथ दिखाए गए व्यवहार पर स्वानंद किरकिरे ने चिंता जताई है।

एनिमल में महिलाओं के साथ दिखाए गए व्यवहार पर स्वानंद किरकिरे ने चिंता जताई है।

साोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी तकलीफ शेयर की
इसी बीच लिरिसिस्ट और राइटर स्वानंद किरकिरे ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े कई ट्वीट किए हैं। इन ट्वीट्स में उन्होंने फिल्म में महिलाओं के साथ किए गए व्यवहार पर अपनी तकलीफ व्यक्त की।

इसके साथ ही स्वानंद ने बताया कि कैसे एनिमल भारतीय सिनेमा के भविष्य को और अधिक ‘खतरनाक और डरावनी’ दिशा की ओर ले जा रही है।

स्वानंद ने 6 ट्वीट करते हुए फिल्म को लेकर अपने मन की बात रखी।

स्वानंद ने 6 ट्वीट करते हुए फिल्म को लेकर अपने मन की बात रखी।

एनिमल देखकर मुझे आज की स्त्रियों पर दया आई: स्वानंद
स्वानंद ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए फिल्म को लेकर अपनी निराशा जाहिर की। उन्होंने ‘औरत’, ‘साहेब बीवी और गुलाम’, ‘क्वीन’ और ‘पीकू’ कई पुरानी फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी कई महान फिल्मों ने मुझे महिलाओं की इज्जत करना सिखाया।

पर आज जब मैंने एनिमल देखी तो मुझे सचमुच आज की पीढ़ी की स्त्रियों पर दया आई। आप के लिए फिर एक नया पुरुष तैयार किया गया है जो ज़्यादा डरावना है, वो आपकी इतनी भी इज़्ज़त नहीं करता और जो आप को झुकाने , दबाने और उस पर गर्व करने को अपना पुरुषार्थ समझता है।’

‘मैं निराश होकर घर लौटा’
​​​​​​​स्वानंद ने आगे लिखा, ‘आज की पीढ़ी की लड़कियों तुम उस सिनेमा हॉल में बैठ रश्मिका के पीटने पर जब तालियां पीट रही थीं तो मैंने मन ही मन समता के हर विचार को श्रद्धांजलि दे दी। मैं घर आ गया हूं। हताश, निराश और दुर्बल!’

एनिमल में रणबीर और रश्मिका के कई इंटीमेंट और वॉयलेंट सीन भी हैं।

एनिमल में रणबीर और रश्मिका के कई इंटीमेंट और वॉयलेंट सीन भी हैं।

फिल्म के एक सवांद पर शर्मिंदा हैं स्वानंद
फिल्म के एक सवांद पर भी अपनी आपत्ति जताते हुए आखिरी ट्वीट में स्वानंद ने लिखा, ‘एक फिल्म जो बहुत पैसे कमा रही है और भारतीय सिनेमा का गौरवशाली इतिहास शर्मिंदा हो रहा है।

मेरी समझ से ये फिल्म हिंदुस्तानी सिनेमा के भविष्य को नये सिरे से निर्धारित करेगी, एक अलग भयानक खतरनाक दिशा में !’

3 दिन में फिल्म ने किया 360 करोड़ रुपए का कलेक्शन
​​​​​​​स्वानंद के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन दिए हैं। कईयों का मानना है कि फिल्म में काफी कुछ ऐसा है जो आपत्तिजनक है। फिल्म के कई इंटीमेंट सीन सोशल मीडिया पर वायरल भी हैं।

एनिमल में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म ने मात्र 3 दिनों में ग्लोबली 360 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

फिल्म के कलेक्शन से जुड़ी खबर यहां पढ़ें… 3 दिनों में एनिमल ने वर्ल्डवाइड कमाए 356 करोड़:ग्लोबल चार्ट में हॉलीवुड फिल्म नेपोलियन और हंगर गेम को पीछे किया, सालार को हो सकता है नुकसान


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *