Saturday , 2 August 2025
Breaking News

While sharing Ranbir’s photo he wrote – Daughter Raha took her first step today. | लिखा- आज बेटी ने अपना पहला कदम उठाया, फोटो में राहा के पैर दिखे

[ad_1]

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आलिया भट्ट ने आज यानी शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रणबीर कपूर की एक क्यूट फोटो शेयर की। फोटो में राहा के पैर भी नजर आए। रणबीर हाथों में ‘आई लव डैड’ की बुक पढ़ते दिखाई दे रहे हैं।

आलिया ने रणबीर को फिल्म ‘एनिमल’ में उनकी परफॉर्मेंस के लिए बधाइयां भी दी। उन्होंने पोस्ट में अपनी बेटी ‘राहा’ के बारे में भी बात की। लिखा- आज हमारी बेटी ‘राहा’ ने अपना पहला कदम उठाया। रणबीर का धैर्य, मौन और प्यार कमाल का है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से हम सबको चौंका दिया है। रणबीर को उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं।

सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर की फोटो शेयर की।

सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर की फोटो शेयर की।

आलिया ने ‘एनिमल’ की पूरी टीम को बधाइयां दी
इतना ही नहीं आलिया भट्ट ने ‘एनिमल’ की पूरी टीम को भी बधाइयां दी। उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा के लिए लिखा- आपके जैसा कोई नहीं है। ‘एनिमल’ फिल्म में बीट्स चौंकाने वाली, आश्चर्यचकित करने वाली, अवास्तविक और पूरी तरह से भरी हुई हैं। रोंगटे खड़े कर देने वाली यह फिल्म बहुत कमाल की है।

आलिया ने रश्मिका की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा- आप फिल्म में बहुत सुंदर और ईमानदार हैं, जैसा कि मैंने आपको पर्सनली भी बताया था। मुझे फिल्म में आप बहुत अच्छी लगी हैं। ‘कृशमिका क्लब’ के लिए बधाईयां।

आलिया ने बॉबी देओल को अपना ‘सबसे पसंदीदा’ कहा और उनके रोल की भी जबरदस्त तारीफ की। लिखा- जब भी आप स्क्रीन पर होते हैं तो आप जादू ही होते हैं। आलिया ने अनिल कपूर के लिए लिखा- आपने हमेशा की तरह अपने हर सीन में ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस दी है जो कि बेहद इंस्पायरिंग लगा। आलिया ने ‘एनिमल’ फिल्म के सीक्वल का भी हिंट दिया।​​

आलिया ने 'एनिमल' की टीम को बधाइयां दी।

आलिया ने ‘एनिमल’ की टीम को बधाइयां दी।

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को मिली जबरदस्त ओपनिंग
1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकार्ड बना लिए है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने दुनियाभर में 116 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म से रणबीर कपूर ने अपनी पुरानी फिल्मों का रिकार्ड तोड़ा है।

रणबीर ने अपने 16 साल के करियर में कुल 20 फिल्में की हैं जिनमें से 11 फिल्में फ्लॉप और 9 फिल्में हिट रही हैं। करियर के लिहाज से रणबीर के लिए एनिमल काफी अहम है। इस फिल्म में रणबीर अपनी लवर बॉय इमेज से अलग एंग्री यंग मैन के रोल में बखूबी जंचते नजर आ रहे हैं।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *