

नई दिल्लीएक दिन पहले
- कॉपी लिंक

एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए 1,499 रुपए का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS और डेली 3GB डेटा के साथ नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जियो ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ प्रीपेड प्लान पेश किए थे।
एयरटेल का 1,499 रुपए वाला नेटफ्लिक्स (बेसिक) प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान में एक समय में सिर्फ एक ही डिवाइस पर लॉग इन किया जा सकता है और कंटेंट 720p पर देखा जा सकता है। नेटफ्लिक्स अकाउंट को कंप्यूटर, टीवी, टैबलेट या स्मार्टफोन पर एक्सेस किया जा सकता है।

प्लान के फायदे
अगर आप नेटफ्लिक्स (बेसिक) प्लान अलग से लेते हैं तो इसकी कीमत 199 रुपए प्रति माह है। वहीं, एयरटेल का 84 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 2.5GB प्रतिदिन डेटा वाले प्लान की कीमत 999 रुपए है। अगर दोनों प्लान अलग-अलग लेते हैं तो आपको 1,596 रुपए देने होंगे।
वहीं एयरटेल का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 1,499 का आता है। इससे आपको 97 रुपए का फायदा होगा और साथ ही हर दिन 500 MB डेटा भी ज्यादा मिलेगा।
जियो के नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाले प्लान
जियो के नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ प्रीपेड प्लान 1099 रुपए और 1499 रुपए में आते हैं। 1099 रुपए वाले प्लान में डेली 2GB डेटा और एक नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान मिलता है, जबकि 1499 रुपए का प्लान 3GB डेली डेटा और नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। दोनों प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है।
5G यूजर्स की बढ़ी संख्या
एयरटेल ने पिछले महीने कहा था कि उसके पास 5G सर्विस के 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। वहीं जियो की बात करें तो वो मार्केट लीडर है। उसके 7 करोड़ से ज्यादा 5G यूजर्स हैं।
[ad_2]
Source link