



5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को साऊदी अरब में होने वाले रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RSIFF) में सम्मानित किया जाएगा।
30 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में लोकल और इंटरनेशनल फिल्ममेकिंग टैलेंट्स को सेलिब्रेट किया जाएगा।

यह फिल्म फेस्टिवल 2019 में लॉन्च हुआ था।
डायने क्रूगर और अब्दुल्ला अल-सधान का भी होगा सम्मान
इवेंट में रणवीर के अलावा जर्मन एक्ट्रेस डायने क्रूगर और वेटरन साऊदी राइटर-एक्टर अब्दुल्ला अल-सधान का भी सम्मान किया जाएगा।
वेबसाइट डेडलाइन के मुताबिक, रेड सी फिल्म फाउंडेशन के CEO माेहम्मद-अल-तुर्की ने कहा, ‘इस साल हम हिंदी सिनेमा के आइकॉन रणवीर सिंह का सम्मान करेंगे। इसके अलावा हम हेलेन और टैरेंटो जैसे किरदार देने वाली जर्मन एक्ट्रेस डायने क्रूगर का भी सम्मान करेंगे।’

एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ में लीड एक्ट्रेस थीं।
ज्यूरी में शामिल होंगे फ्रीडा पिंटाे
फेस्टिवल में ज्यूरी के तौर पर एल्विस डायरेक्टर बाज लुहरमन, जोएल किन्नामन, फ्रीडा पिंटो, अमीना खलील और पैज वेगा जैसे सेलेब्स मौजूद रहेंगे।

‘सिंघम अगेन’ में रणवीर अपने ‘सिंबा’ वाले कैरेक्टर में नजर आएंगे।
इन दिनाें कर रहे ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग
वर्क फ्रंट पर रणवीर इन दिनों रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें उनकी वाइफ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। इसके अलावा रणवीर के पास फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ भी है।
चर्चा है कि वो संजय लीला भंसाली के साथ ‘बैजू बावरा’ भी करने वाले हैं।
[ad_2]
Source link