



- Hindi News
- Business
- Government To Enable Citizens To File FIR Against Social Media Companies
नई दिल्ली3 दिन पहले
- कॉपी लिंक

डीप फेक जैसे ऑब्जेक्शनेबल कंटेंट से पीड़ित लोगों की सोशल मीडिया कंपनियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने में सरकार सहायता करेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने यह जानकारी दी।
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Meity) एक प्लेटफॉर्म डेवलप करेगी। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों द्वारा IT नियमों के उल्लंघन के बारे में सूचित कर सकेंगे। आज से IT नियमों के उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस है।
प्लेटफॉर्म और कंटेंट ओरिजिनेटर पर होगी FIR
IT राज्य मंत्री ने कहा कि नियमों के उल्लंघन पर मध्यस्थ (जिस प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया) के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी और यदि वे डिटेल्स को डिस्क्लोज करते हैं कि कंटेंट कहां से ओरिजिनेट हुआ है तो उस एंटिटी के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी, जिसने कंटेंट पोस्ट किया है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को IT नियमों के मुताबिक अपने ‘टर्म्स ऑफ यूज’ को अलाइन करने के लिए सात दिन का समय दिया गया है।
पीएम मोदी का डीपफेक वीडियो सामने आया था
बीते कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और काजोल के डीप फेक वीडियो सामने आए थे। इन वीडियोज के सामने आने के बाद पीएम ने कहा था यह एक चिंता का विषय है। विविधता वाली सोसाइटी में, जहां छोटी-छोटी बातों पर लोगों की भावनाओं को ठेस लग जाती है। वहां यह संकट पैदा कर सकता है।

पीएम मोदी ने उनका डीप फेक वीडियो सामने आने के बाद इसे चिंता का विषय बताया था।

रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
सरकार रेगुलेशन लाने की तैयारी कर रही
वहीं एक दिन पहले 23 नवंबर को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि डीपफेक वीडियो की रोकने के लिए सरकार रेगुलेशन लाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा था, ‘डीपफेक लोकतंत्र के लिए एक नया खतरा बनकर उभरा है।’
अगले कुछ हफ्ते में तैयार होगा ड्राफ्ट
अश्विनी वैष्णव ने कहा,’डीपफेक पर एक नए रेगुलेशन की जरूरत है और इस पर तुरंत कार्रवाई शुरू होगी। अगले कुछ हफ्तों में रेगुलेशन के ड्राफ्ट को तैयार करने की कोशिश की जाएगी, जिससे जल्दी से जल्दी सोसाइटी और सोशल इंस्टीट्यूशन को बचाने का काम किया जाए।’
उन्होंने कहा- हमें 4 चीजों पर एक साथ मिलकर काम करना पड़ेगा…
- पहला- डीपफेक को पोस्ट करने से पहले कैसे रोकें
- दूसरा – डीपफेक वीडियो वायरल होने से कैसे रोकें
- तीसरा – रिपोर्टिंग मैकेनिज्म को कैसे बेहतर करें
- चौथा- अवेयरनेस बढ़ाने को लेकर मिलकर काम करें
ये खबर भी पढ़ें…
डीपफेक वीडियो को रोकने के लिए कानून लाएगी सरकार: कुछ हफ्तों में तैयार होगा ड्राफ्ट; मोदी ने कहा था- मुझे गरबा गीत गाते दिखाया गया

डीपफेक वीडियो की रोकने के लिए सरकार रेगुलेशन लाने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज यानी 23 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘डीपफेक लोकतंत्र के लिए एक नया खतरा बनकर उभरा है।’ पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link