Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Current affairs, Air Force celebrates platinum jubilee in Ambala, Earth receives first laser message from space | अंबाला में एयरफोर्स ने प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेट की, पृथ्वी को अंतरिक्ष से मिला पहला लेजर मैसेज

[ad_1]
  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs, Air Force Celebrates Platinum Jubilee In Ambala, Earth Receives First Laser Message From Space

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में देश की पहली एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। ICC ने वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी मार्लोन सैमुअल्स पर 6 साल के लिए बैन लगा दिया। वहीं, भारत में अफगानिस्तान का दूतावास हमेशा के लिए बंद हो गया है।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

डिफेंस (DEFENCE)

1. अंबाला में एयरफोर्स का एयर शो: 24 नवंबर को अंबाला में इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने की 5वीं स्क्वाड्रन टस्कर्स की प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेट की। इस दौरान अंबाला कैंट के एयरफोर्स स्टेशन पर दो दिवसीय एयर शो का आयोजन किया गया।

अंबाला में IAF फाइटर जेट राफेल ने उड़ान भरी।

अंबाला में IAF फाइटर जेट राफेल ने उड़ान भरी।

  • एयर शो आयोजन में आसमान में लड़ाकू विमान, सूर्य किरण की टीम ने करतब दिखाए।
  • आकाश गंगा की टीम के सदस्य तिरंगा रंग में रंगे तीन पैराशूट के साथ आसमान से नीचे उतरे।
  • 5वीं स्क्वाड्रन टस्कर्स का गठन 2 नवंबर 1948 को विंग कमांडर जेआरएस डैनी डेंट्रा के नेतृत्व में कानपुर में हुआ था।
  • IAF की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी, इसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में स्थित है।
  • IAF के अध्यक्ष एयरचीफ मार्शल वी आर चौधरी हैं।

2. नौसेना ने मिसाइल का सफल परीक्षण किया: 21 नवंबर को भारतीय नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह देश की पहली एंटी शिप मिसाइल है, जिसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने बनाया है।

एंटी शिप मिसाइल को नौसेना के सी किंग हेलीकॉप्टर से फायर किया गया।

एंटी शिप मिसाइल को नौसेना के सी किंग हेलीकॉप्टर से फायर किया गया।

  • यह मिसाइल दुश्मन के रडार की पकड़ में नहीं आती है।
  • इसकी स्पीड 980 किलोमीटर प्रति घंटा है, और रेंज 5 से 55 किलोमीटर है।
  • स्वदेशी सीकर और गाइडेड टेक्नोलॉजी का भी सफल परीक्षण किया गया।
  • भारतीय नौसेना के चीफ एडमिरल आर हरि कुमार हैं।
  • भारतीय नौसेना की स्थापना 26 जनवरी 1950 को हुई थी।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

3. पृथ्वी को अंतरिक्ष से मिला पहला लेजर मैसेज: 23 नवंबर को अमेरिका की स्पेस एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने बताया कि पृथ्वी को अंतरिक्ष से पहली बार लेजर बीम मैसेज मिला है। ये मैसेज 16 मिलियन किलोमीटर (10 मिलियन मील) की दूरी से पृथ्वी पर भेजा गया।

16 मिलियन किलोमीटर की इस दूरी का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं, कि यह दूरी पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी से भी लगभग 40 गुना ज्यादा है।

16 मिलियन किलोमीटर की इस दूरी का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं, कि यह दूरी पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी से भी लगभग 40 गुना ज्यादा है।

  • ये मैसेज अंतरिक्ष में मौजूद NASA के Psyche स्पेसक्राफ्ट से भेजा गया।
  • इस लेजर बीम मैसेज को रिसीव करने में सिर्फ 50 सेकेंड लगे।
  • अभी फिलहाल रेडियो सिग्नल का इस्तेमाल करके स्पेसक्राफ्ट के साथ कम्युनिकेशन किया जाता है।
  • अब इस अचीवमेंट से स्पेस में कम्युनिकेशन को बेहतर करने का रास्ता निकलेगा।
  • Psyche स्पेसक्राफ्ट को 13 अक्टूबर को फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था।
  • इस एक्सपेरिमेंट के लिए डीप स्पेस ऑप्टिकल कम्युनिकेशंस (DSOC) सिस्टम का इस्तेमाल किया गया, जो Psyche स्पेसक्राफ्ट पर लगाया गया था।
  • इस सिस्टम का इस्तेमाल लेजर-बीम मैसेज को पृथ्वी पर वापस भेजने के लिए किया जाता है।

नेशनल (NATIONAL)

4. बंदूक की नोंक पर मांग भरवाना शादी नहीं: 23 नवंबर को बिहार की पटना हाईकोर्ट ने पकड़ौआ विवाह को अमान्य करार दे दिया है। जस्टिस पीबी बजंथ्री और जस्टिस अरुण कुमार झा ने 10 साल पहले हुए एक पकड़ौआ विवाह के मामले की सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है।

पटना हाईकोर्ट ने कहा कि हिंदू विवाह तब तक वैध नहीं है, जब तक कि यह स्वैच्छिक न हो और इसमें ‘सप्तपदी’ यानि अग्नि के सात फेरे ना हों।

पटना हाईकोर्ट ने कहा कि हिंदू विवाह तब तक वैध नहीं है, जब तक कि यह स्वैच्छिक न हो और इसमें ‘सप्तपदी’ यानि अग्नि के सात फेरे ना हों।

  • नवादा जिले के एक जवान की याचिका पर सुनवाई करते हुए HC ने पकड़ौआ विवाह को अमान्य बताया।
  • पकड़ौआ विवाह में शादी योग्य लड़के का अपहरण करके उसकी जबरदस्ती शादी करवाई जाती है।
  • 80 के दशक से बिहार राज्य के कई इलाकों में पकड़ौआ विवाह के कई मामले सामने आ चुके हैं।
  • बीते तीन सालों में बिहार में 50 से ज्यादा पकड़ौआ विवाह के मामले दर्ज किए जा चुके हैं।​​​​​​​

5. भारत में अफगानिस्तान दूतावास बंद: 23 नवंबर को अफगानिस्तान सरकार ने दिल्ली में स्थित अफगानिस्तान एजेंसी को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। अफगानिस्तान सरकार ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से मदद न मिलने की वजह से दूतावास को बंद किया जा रहा है।

बीते दो सालों में भारत में अफगान समुदाय में बड़ी गिरावट देखी गई है।

बीते दो सालों में भारत में अफगान समुदाय में बड़ी गिरावट देखी गई है।

  • 1 अक्टूबर से अफगानिस्तान सरकार ने दूतावास में काम-काज बंद कर दिए थे।
  • फैसिलिटीज और एम्लॉयज की कमी के चलते अफगानिस्तान सरकार ने यह फैसला किया था।
  • भारत सरकार ने अफगानिस्तान के ऑफिशियल्स के वीजा एक्सटेंशन को लेकर कोई कदम नहीं उठाए।
  • अफगान शरणार्थियों, छात्रों और व्यापारियों के देश छोड़ने के साथ अगस्त 2021 के बाद से यह संख्या लगभग आधी हो गई।

स्पोर्ट (SPORT)

6. मार्लोन सेमुअल्स पर बैन लगा: 23 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मार्लोन सेमुअल्स पर 6 साल का बैन लगाया है। सैमुअल्स को अमिरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एंटी करप्शन बोर्ड का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है।

42 साल के मार्लोन सैमुअल्स पर ICC ने साल 2008, 2014 और 2015 में भी विभिन्न कारणों की वजह से बैन लगाया था।

42 साल के मार्लोन सैमुअल्स पर ICC ने साल 2008, 2014 और 2015 में भी विभिन्न कारणों की वजह से बैन लगाया था।

  • ICC ने साल 2021 में सैमुअल्स पर करप्शन के आरोप लगाए थे।
  • ICC के मुताबिक, सैमुअल्स ने ECB के भ्रष्टाचार विरोधी धारा 2.4.2, 2.4.3 , 2.4.6 और 2.4.7 का उल्लंघन किया।
  • मार्लोन सैमुअल्स ने साल 2019 के अबू धाबी टी10 लीग के दौरान भ्रष्टाचार रोधी नियम तोड़े थे।
  • सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज की ओर से 71 टेस्ट, 207 वनडे इंटरनेशनल और 67 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले।
  • तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में उन्होंने 17 शतक, 11,134 रन और 152 विकेट लिए हैं।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

24 नवंबर का इतिहास: साल 1859 में आज के दिन डॉर्विन की किताब ‘ऑन द ओरिजिन ऑफ स्पेशीज बाय मीन्स ऑफ नेचुरल सिलकेशन’ प्रकाशित हुई थी। इस किताब के चैप्टर ‘थ्योरी ऑफ इवोल्यूशन’ में चार्ल्स डार्विन ने थ्योरी दी कि हमारे पूर्वज बंदर थे।

डॉर्विन की किताब के मुताबिक कुछ बंदर अलग जगह अलग तरह से रहने लगे। इस कारण धीरे-धीरे जरूरतों के अनुसार, उनमें बदलाव आने शुरू हो गए जो उनके आगे की पीढ़ी में दिखने लगे।

डॉर्विन की किताब के मुताबिक कुछ बंदर अलग जगह अलग तरह से रहने लगे। इस कारण धीरे-धीरे जरूरतों के अनुसार, उनमें बदलाव आने शुरू हो गए जो उनके आगे की पीढ़ी में दिखने लगे।

  • साल 2006 में पाकिस्तान और चीन ने मुक्त व्यापार क्षेत्र संधि पर साइन किए थे।
  • साल 2003 में हिंदी फिल्‍मों की मशहूर कॉमेडियन उमा देवी खत्री का निधन हुआ था।
  • साल 1998 में एमाइल लाहौद ने लेबनान के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।
  • साल 1966 में कांगो की राजधानी किंसासा में पहला टीवी स्टेशन खुला था।
  • साल 1944 में बॉलीवुड फिल्म एक्टर और डायरेक्टर अमोल पालेकर का जन्म हुआ था।
खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Bihar State Cooperative Bank has released recruitment for the post of Officer, age limit is 30 years, selection is through exam | सरकारी नौकरी: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, एज लिमिट 30 साल, एग्जाम से सिलेक्शन

[ad_1] Hindi NewsCareerBihar State Cooperative Bank Has Released Recruitment For The Post Of Officer, Age …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *