












- Hindi News
- Business
- Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Sam Altman, Deepfake
नई दिल्ली21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर सैम ऑल्टमैन से जुड़ी रही। चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI में CEO के रूप में सैम ऑल्टमैन की वापसी के साथ लीडरशिप बदल गई है। वहीं डीपफेक वीडियो की रोकने के लिए सरकार रेगुलेशन लाने की तैयारी कर रही है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- आज शुक्रवार (24 नवंबर) को टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया लिमिटेड, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सब्क्रिप्शन का तीसरा दिन है। निवेशक आज आखिरी दिन इन शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है। गुरुवार को सेंसेक्स 5 अंक गिरकर 66,017 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 9 अंक की गिरावट रही, यह 19,802 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट देखने को मिली।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. OpenAI में सैम ऑल्टमैन की वापसी से बदली लीडरशिप: 4 मेंबर के पिछले बोर्ड से 3 को हटाया गया, मिलिए नए और पुराने मेंबर्स से

चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI में CEO के रूप में सैम ऑल्टमैन की वापसी के साथ लीडरशिप बदल गई है। ऑल्टमैन को बाहर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 4 मेंबर के पिछले बोर्ड में से 3 को हटा दिया गया है।
तीन मेंबर के नए बोर्ड में पुराने बोर्ड के केवल एक मेंबर एडम डी’एंजेलो बचे हैं। नए बोर्ड में एडम डी’एंजेलो के अलावा ब्रेट टेलर और लैरी समर्स है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
2. डीपफेक वीडियो को रोकने के लिए कानून लाएगी सरकार: कुछ हफ्तों में तैयार होगा ड्राफ्ट; मोदी ने कहा था- मुझे गरबा गीत गाते दिखाया गया

डीपफेक वीडियो की रोकने के लिए सरकार रेगुलेशन लाने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज यानी 23 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘डीपफेक लोकतंत्र के लिए एक नया खतरा बनकर उभरा है।’
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आज हमने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मीटिंग के लिए बुलाया था। सभी के साथ चर्चा हुई और सभी ने डीपफेक के खतरे और इसकी गंभीरता को स्वीकार किया कि ये एक बहुत बड़ा सामाजिक खतरा उभर कर आया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
3. अडोबे ने AI स्टार्टअप ‘रीफ्रेश AI’ का अधिग्रहण किया: यह बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप, टेक्स्ट से वीडियो जनरेट करने का फीचर देती है कंपनी

अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी अडोबे ने बेंगलुरु के AI स्टार्टअप ‘Rephrase.ai’ (रीफ्रेश AI) का अधिग्रहण कर लिया है, जो एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर्ड वीडियो क्रिएशन प्लेटफॉर्म है। यह जानकारी ‘रीफ्रेश AI’ के को-फाउंडर शिवम मंगला ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर दी।
उन्होंने लिखा, ‘एक्साइटिंग न्यूज! रीफ्रेश AI का अधिग्रहण एक क्रिएटिव टेक कंपनी ने किया है, जो हमें जेनरेटिव AI के नए युग में प्रवेश करा रहा है।’ अपनी टीम को संबोधित करते हुए शिवम मंगला ने लिखा, ‘यह आपकी सफलता है, किसी और की नहीं।’ अडोबे ने रीफ्रेश AI का अधिग्रहण किस वैल्यूएशन पर किया है, इसके बारे में दोनों कंपनियों ने कोई जानकारी नहीं दी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
4. टेस्ला का साइबरट्रक 30 नवंबर को लॉन्च होगा: अमेरिका में कंपनी के शोरूम पहुंचने लगे साइबरट्रक, पहले दिन 10 लोगों को मिलेगी डिलीवरी

टेस्ला अपने इलेक्ट्रिक पिकअप ‘साइबरट्रक’ की पहली डिलवरी 30 नवंबर को करेगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ने इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल को अमेरिका में शोरूम पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। ‘साइबरट्रक’ को लॉन्चिंग से पहले ही 19 लाख लोग बुक कर चुके हैं।
कंपनी ने नवंबर 2019 में साइबरट्रक को अनवील करते हुए बुकिंग शुरू की थी। टेस्ला ने इस साल जुलाई में अपने टेक्सास गीगाफैक्ट्री में साइबरट्रक का प्रोडक्शन शुरू किया था और इसके फुली प्रोडक्शन रेडी मॉडल की इमेज शेयर की थी। वहीं, सितंबर 2024 से टेस्ला मास प्रोडक्शन शुरू करेगी। इसके लिए आने वाले दिनों में कंपनी गीगा मेक्सिको में भी साइबरट्रक बनाएगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
5. इंस्टाग्राम पर रील्स डाउनलोड कर सकेंगे यूजर्स: कंपनी ने सभी के लिए फीचर रोलआउट करना शुरू किया, पहले यह केवल अमेरिका में अवेलेबल था

शॉर्ट वीडियो और इमेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने दुनियाभर को सभी यूजर्स के लिए रील्स डाउनलोड फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप को यूज किए बिना रील्स डाउनलोड कर पाएंगे।
इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर लिखा, ‘अब आप किसी भी पब्लिक अकाउंट की रील को सेव कर सकते हैं। डाउनलोड की जाने वाली रील में उसे बनाने वाले हैंडल का एक वॉटरमार्क दिखाई देगा।’ पांच महीने पहले कंपनी ने इस फीचर को केवल अमेरिका में रोलआउट किया था, जो अब भारत सहित अन्य देश में भी जल्द अवेलेबल हो जाएगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…
30 नवंबर को मैच्योर हो रही सॉवरेन गोल्ड-बॉन्ड की पहली-सीरीज: 8 साल में दिया 128% रिटर्न, ₹2,684 से ₹6,161 रुपए हुई बॉन्ड की कीमत

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज 30 नवंबर को मैच्योर हो रही है। ये बॉन्ड 2,684 रुपए प्रति ग्राम के इश्यू प्राइस पर 26 नवंबर, 2015 को जारी किए गए थे। फिलहाल IBJA पर गोल्ड की कीमत 6,161 रुपए प्रति ग्राम है। इसी कीमत के आसपास इस बॉन्ड की रिडम्प्शन प्राइस होगी। इस हिसाब से इस सीरीज को रिडीम करने पर 128% से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है।
RBI के मुताबिक, पहली सीरीज के गोल्ड बॉन्ड की 9,13,571 यूनिट (0.91 टन सोना) की बिक्री हुई थी। नियमों के मुताबिक, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की शुरुआती 9 सीरीज के लिए रिडम्पशन प्राइस इश्यू की मैच्योरिटी तारीख से पहले वाले हफ्ते के लिए इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) से प्राप्त 24 कैरेट गोल्ड की क्लोजिंग प्राइस होगी। पहली सीरीज 30 नवंबर को मैच्योर हो रही है, लिहाजा रिडम्पशन प्राइस 20-24 नवंबर के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक: 5 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 11 दिन नहीं होगा कामकाज

अगले महीने यानी दिसंबर में देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंकों में 18 दिन कामकाज नहीं होगा। दिसंबर में 2 शनिवार और 5 रविवार के चलते टोटल 7 दिन बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। इसके अलावा त्योहारों के चलते अलग-अलग हिस्सों में 11 दिन और बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, दिसंबर में बैंकों की 6 दिन की हड़ताल भी रहेगी, जिस पर बैंक बंद रह सकते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


[ad_2]
Source link