Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Ather CEO Tarun Mehta confirms new family electric scooter launch in 2024 | 2024 की शुरुआत में लॉन्च करेगी, CEO ने कहा-नई स्कूटर में बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स होंगे

[ad_1]

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एथर एनर्जी एक नए फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है। इस स्कूटर के एक टेस्ट यूनिट को हाल ही में बेंगलुरु की सड़कों पर देखा गया। यह स्कूटर अगले साल लॉन्च होगा और अभी इसका नाम भी नहीं रखा गया है। इस बात की पुष्टि कंपनी के CEO और को-फाउंडर तरुण मेहता ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर की है।

नए स्कूटर को फैमिली को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है: तरुण मेहता
तरुण मेहता ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘टाइम फॉर ए फैमिली स्कूटर…एंड मोर। एथर-450 को बेहतर बनाने में एक दशक बिताने के बाद अब हम मानते हैं कि कुछ नए स्कूटर की डिमांड है। बहुत से लोग एथर एनर्जी को एक ब्रांड के रूप में पसंद करते हैं, लेकिन हमसे एक बड़ा फैमिली स्कूटर चाहते हैं। इसलिए, हम 2024 में एक फैमिली स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।’

तरुण ने आगे लिखा, ‘इस स्कूटर को आपके पूरे परिवार को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो कंफर्ट, साइज और कई फीचर्स प्रोवाइड करती है, जिससे यह एक शानदार पैकेज बनती है। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि स्कूटर किफायती हो, जिससे एथर फैमिली का एक्सपीरियंस ज्यादा से ज्यादा लोग उठा सकें।’

CEO ने कहा, ‘बीते कुछ सालों में हमने एक स्ट्रांग कम्युनिटी बनाई है, जो OG-450 के डिजाइन और परफॉर्मेंस को पसंद करती है। अपनी आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस और क्लीन, शार्प एंड मिनिमलिस्टिक डिजाइन के साथ स्कूटर ने एक अलग स्पॉट हासिल किया है। इसलिए उन लोगों के लिए जो 450X को पसंद करते हैं, हम जल्द ही 450 सीरीज में नए डेवलपमेंट के साथ नई स्कूटर पेश कर रहे हैं।

नई स्कूटर में बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स होंगे, प्रीमियम प्राइस पर लॉन्च होगी
उन्होंने आगे कहा, ‘इस नई स्कूटर में बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स होंगे। हम 2024 की शुरुआत में इस स्कूटर को प्रीमियम प्राइस पर लॉन्च कर रहे हैं। मुझ पर विश्वास करें, यह हर कीमत के लायक है।’

तरुण मेहता के पोस्ट से पता चलता है कि नया स्कूटर प्रेजेंट 450 रेंज के आधार पर एक नई जनरेशन का मॉडल होने की सबसे ज्यादा संभावना है। बेंगलुरु बेस्ड EV स्टार्टअप ने हाल ही में भारत में दो नए स्कूटर – 450X HR और 450S HR लॉन्च किए हैं। यह दोनों HR नाम के साथ स्कूटरों की 450 सीरीज पर बेस्ड हैं।

इससे पहले मेहता ने X पर अपकमिंग एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की फोटो शेयर की थी, जिसमें स्कूटर के ट्रांसपेरेंट पेनल्स दिखाई दे रहे हैं। अपकमिंग मॉडल को सीरीज 2 कहा जाएगा और उम्मीद है कि यह अपकमिंग न्यू-जेन 450X का एक स्पेशल एडिशन मॉडल होगा। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि अपकमिंग जेन 450X में मौजूदा जेन-3 450X के जैसे स्पेसिफिकेशंस होंगे या कुछ अलग पेश किया जाएगा।

एथर ने इस साल अक्टूबर की शुरुआत में 450X में अपडेट्स की पेशकश की थी, जो अब दो बैटरी ऑप्शंस- 2.9kWh और 3.7kWh के साथ आती है। हार्डवेयर और कॉस्मेटिक अपग्रेड के अलावा एथर 450 ई-स्कूटर की अपकमिंग रेंज में बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम में जरुरी सॉफ्टवेयर अपग्रेड मिलने की उम्मीद है, जिससे बेहतर थर्मल एफिशिएंसी और बेहतर रेंज मिल सकती है।


[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *