











24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। साढ़े 3 मिनट के इस ट्रेलर को मात्र 3 घंटे में 31 लाख लोगों ने देखा है।
सोशल मीडिया पर यह टॉप ट्रेंडिंग में चल रहा है। सबसे ज्यादा चर्चा है ट्रेलर के इंट्रो सीन की जिसमें रणबीर अपने पापा बने अनिल कपूर पर चिल्लाते नजर आते हैं।

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा इस सीन की है, जिसमें रणबीर अपने पापा बने अनिल कपूर पर चिल्लाते नजर आते हैं।
ट्रेलर के इंट्रो सीन की सबसे ज्यादा चर्चा
कई यूजर्स ने इस सीन को शेयर करते हुए अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं। किसी का कहना है कि उन्होंने आज से पहले बॉलीवुड में ऐसा कुछ नहीं देखा तो वहीं किसी का कहना है कि रणबीर कपूर सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। यहां देखिए फैंस के रिएक्शंस..

कुछ यूजर्स ने इसे रणबीर की अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस बताया।

एक यूजर ने लिखा- डायरेक्टर संदीप रेड्डी दर्शकों की नब्ज पकड़ना जानते हैं।

यू-ट्यूब पर कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने सबसे ज्यादा इंट्रो सीन की ही तारीफ की है।



बॉबी की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं यूजर्स
वहीं दूसरी सबसे ज्यादा चर्चा रणबीर और बॉबी देओल के एक्शन सीन को लेकर की जा रही है। फैंस सोशल मीडिया पर बॉबी देओल की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ट्रेलर के लास्ट में रणबीर और बॉबी के बीच एक एक्शन सीन है जिसे देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

एक यूजर ने कहा कि बॉबी देओल ढलती उम्र के साथ और बेहतर होते जा रहे हैं।

रणबीर और बॉबी के अलावा कुछ यूजर्स ने डायरेक्टर संदीप रेड्डी की भी तारीफ की।
साढ़े 3 मिनट का ट्रेलर और साढ़े 3 घंटे की फिल्म
इससे पहले गुरुवार को रिलीज हुए ‘एनिमल’ के ट्रेलर में रणबीर एक अनसीन अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है और बैकग्राउंड म्यूजिक कमाल है। फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए यहां क्लिक करें
पापा के लिए दुनिया से लड़ते दिखे रणबीर, सरप्राइज पैकेज हैं बॉबी देओल, तीन घंटे में 31 लाख लोगों ने देखा

फिल्म के ट्रेलर में रणबीर कपूर।
साढ़े 3 मिनट के इस ट्रेलर में रणबीर और अनिल के बीच की इंटेंस कन्वर्जेशन, धमाकेदार एक्शन सीन, इमोशन सीन और बॉबी देओल का खौफ नजर आया है। बाप-बेटे के उलझे हुए रिश्ते पर बेस्ड यह रिवेंज ड्रामा फिल्म 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म की लंबाई भी 3 घंटे 21 मिनट है।
[ad_2]
Source link