Saturday , 2 August 2025
Breaking News

IDFC First Bank has announced the vacancy of Area Sales Manager, Graduates should apply, Job Location Delhi. | IDFC First Bank ने एरिया सेल्स मैनेजर की वैकेंसी निकाली, ग्रेजुएट करें अप्लाय, जॉब लोकेशन दिल्ली

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • IDFC First Bank Has Announced The Vacancy Of Area Sales Manager, Graduates Should Apply, Job Location Delhi.

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IDFC First Bank ने एरिया सेल्स मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को तय किए गए एरिया में बिजनेस पोर्टफोलियो तैयार करना होगा। यह जॉब कलेक्शन डिपार्टमेंट में है।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • मार्केट से चैनलों की सोर्सिंग और मैनेजिंग करना, ताकि उनसे बिजनेस बनाया जा सके।
  • डिलिंगक्वन्सी और रिजेक्शन को कम करके मार्केट से क्वीलिटी पोर्टफोलियो सुनिश्चित करना।
  • रिटेल एसेट्स, प्रोडक्ट्स, ऑपरेशन्स और करेंट मार्केट ट्रेंड्स का एक्टेंसिव नॉलेज और अंडरस्टैंडिंग होनी चाहिए।
  • बदलते मार्केट ट्रेंड्स को आइडेंटिफाई करना और बिजनेस बनाने के लिए चैनल डेवलपमेंट और हाई क्वालिटी वाली कस्टमर सर्विस प्रोवाइड करना।
  • ऑपरेशनल एफिशिएंसी और हाई क्वालिटी कस्टमर सर्विस को बढ़ावा देने के लिए रिटेल बैंकिंग बिजनेस में प्रॉसेस और पॉलिसी में सुधार की सिफारिश करना।

मैनेजीरियल और लीडरशिप रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • कस्टमर सेंट्रिसिटी, इनोनेशन, कंप्लायंस और इंटिग्रिटी को बढ़ावा देने के लिए सीनियर टीम मेंबर्स को मेंटर करना और कोच करना।
  • कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑटोमेशन और डिजिटल एनेबलमेंट पर ध्यान केंद्रित करना और टीम का भी ध्यान केंद्रित करने के लिए ऐसा वातावरण बनाना।
  • बैंक के रैपिड ग्रोथ टार्गेट को पूरा करने के लिए बेस्ट इन-क्लास टैलेंट को अट्रैक्ट करना और अपने साथ बनाए रखना।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • इस पोस्ट पर अप्लाय करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।

एक्सपीरियंस :

  • कैंडिडेट के पास 5 से 10 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन दिल्ली है।

अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक :

  • आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

  • IDFC फर्स्ट बैंक (पूर्व में IDFC बैंक) एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। यह 18 दिसंबर, 2018 को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी और कैपिटल फर्स्ट, एक इंडियन नॉन-बैंक फाइनेंसिअल इंस्टीट्यूशन के विलय से बना। इसका हेडक्वार्टर मुंबई में है। यह सेविंग अकाउंट पर मंथली इंटरेस्ट क्रेडिट और इसके अलावा डायनमिक और कम एनुअल परसेंटेज रेट के साथ लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड को ऑफर करने वाला पहला यूनिवर्सल बैंक है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Check Also

Bihar State Cooperative Bank has released recruitment for the post of Officer, age limit is 30 years, selection is through exam | सरकारी नौकरी: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, एज लिमिट 30 साल, एग्जाम से सिलेक्शन

[ad_1] Hindi NewsCareerBihar State Cooperative Bank Has Released Recruitment For The Post Of Officer, Age …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *