Saturday , 2 August 2025
Breaking News

There will be a fun twist in ‘Bigg Boss 17’ | जान्हवी कपूर, सुहाना खान के बेस्ट फ्रेंड ओरी लेंगे शो में एंट्री

[ad_1]

4 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन हर बढ़ते दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है। शो में हर दिन किसी न किसी वजह से धमाका होता है, जिससे शो हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। मेकर्स अब इसमें एक और ट्विस्ट लेकर आए हैं। सूत्रों की मानें तो ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी जल्द ही बतौर कंटेस्टेंट शो में एंट्री लेंगे।

इंडस्ट्री के किसी मिस्ट्री मैन से कम नहीं ओरी

जी हां, ये वही ओरी हैं जिनकी फिल्मी सितारों के साथ तस्वीरें आए दिन इंटरनेट पर छाई रहती हैं। शो से जुड़े करीबी सूत्र बताते है, ‘इस सीजन, मेकर्स सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को अपने शो में मौका देना चाहते हैं। पिछले कुछ दिनों से ओरी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। वो इंडस्ट्री के किसी मिस्ट्री मैन से कम नहीं। उनकी पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखकर, मेकर्स ने उन्हें शो में पार्टिसिपेट करने का ऑफर किया। ओरी भी इस शो के फैन हैं और इसीलिए उन्होंने तुरंत हामी भर दी। मेकर्स को यकीन है कि ओरी की एंट्री, शो में हो रहे ड्रामे को और भी मजेदार बनाएगी।’

इंटरनेट पर हर स्टारकिड के साथ ओरी की फोटो मिल जाएगी

बता दें, इंटरनेट पर निसा देवगन से लेकर सुहाना खान, जान्हवी कपूर, सारा अली खान और अनन्या पांडे तक हर स्टारकिड के साथ ओरी की फोटो मिल जाएगी। फिल्म जगत में जब भी कोई पार्टी होती है तो बड़े-बड़े सितारों और स्टार किड्स के साथ ओरी की तस्वीरें काफी वायरल होती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओरी, अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में बतौर स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर काम करते हैं। वह पिछले छह साल से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। उनकी रुचि ग्राफिक डिजाइनिंग में भी है। इसके अलावा ओरी सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और एक ट्रेंड एनिमेटर भी हैं।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *