




- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Australia Tour Of India; Suryakumar Can Captain In T20 Against Australia; Suryakumar Yadav | Jasprit Bumrah
मुंबई5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सूर्यकुमार यादव ICC की टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बैटर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। सूर्यकुमार यादव इस युवा टीम के कप्तान बनाए गए हैं, जबकि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है।
सोमवार को जारी टीम में एक दिन पहले समाप्त हुए वनडे वर्ल्ड कप टीम के 3 खिलाड़ियों को जगह मिली है, इनमें सूर्यकुमार, ईशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, बुमराह और जडेजा को आराम दिया गया है। जबकि श्रेयस अय्यर को आखिरी 2 टी-20 के लिए उपकप्तान बनाया गया है। पहले 3 मैचों में ऋतुराज गायकवाड वाइस कैप्टन होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। यह सीरीज बेंगलुरु में 3 दिसंबर को समाप्त होगी।
एक दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से हराया है। कंगारू टीम ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।

घरेलू मैदान पर 13 टी-20 सीरीज से अजेय
भारतीय टीम अपने घरेलू मैदानों पर पिछली 13 टी-20 सीरीज से नहीं हारी है। टीम को पिछली हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में मिली थी। तब कंगारू टीम ने 2 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।

यह है भारत की टी-20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।
टी-20 सीरीज से जुड़ी अन्य खबरें…
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान
भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को वर्ल्ड कप के बाद खेली जाने वाली सीरीज के लिए 14 खिलाड़ियों को चुन लिया है। टीम की कप्तानी मैथ्यू वेड को सौंपी गई है। पूरी खबर

टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को खेला जाएगा।
वनडे सीरीज में 2-1 से जीता भारत
वर्ल्ड कप से पहले, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की वनडे सीरीज 2-1 से जीती। टीम ने मोहाली में पहले वनडे मुकाबले में कंगारुओं को 5 विकेट से, फिर इंदौर में 99 रन की जीत से 2-0 की बढ़त ली। राजकोट में टीम इंडिया को 66 रन की हार का सामना पड़ा। पूरी खबर

चोट से वापसी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रन देकर 4 विकेट लिए थे। यह मैक्सवेल की वनडे में करियर बेस्ट गेंदबाजी रही।
[ad_2]
Source link