Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Private Job Clarivate announces vacancy for Associate Lead, graduate apply, job location Bengaluru | Clarivate ने लीड सॉफ्टवेयर इंजीनियर की वैकेंसी निकाली, CS से इंजीनियर करें अप्‍लाय, जॉब लोकेशन बेंगलुरु

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • Private Job Clarivate Announces Vacancy For Associate Lead, Graduate Apply, Job Location Bengaluru

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एनालिटिक्स कंपनी, क्लेरिवेट (Clarivate) ने एसोसिएट लीड सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस जॉब के लिए जावा 8+, स्प्रिंग, हाइबरनेट और एंगुलर सीखे हुए कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और टेस्टिंग प्रोसेस का उपयोग करके सॉफ्टवेयर डेवलप करना आना चाहिए।
  • सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर में होने वाली प्रॉब्लम्स को सॉल्व करना होगा।
  • सोलिड प्रोडक्ट्स की डिलीवरी के लिए टेक्नोलॉजी टीम, QA, मार्केटिंग आदि सहित सभी टीम के साथ सहयोग करना होगा।
  • मैनेजर द्वारा प्रस्तुत Conduct code का रिव्यू कर फीडबैक देना होगा।
  • सॉफ्टवेयर की डिजाइन से लेकर डिलीवरी की प्रोसेस तक टेक्निकल इश्यू सॉल्व करना।
  • कंपनी की आवश्यकतानुसार Solid Software/Component-Level डिजाइन बनाना।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • इसके लिए कैंडिडेट के पास कम से कम कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

एक्सपीरियंस :

  • इस पोस्ट पर अप्लाय करने वाले कैंडिडेट के पास बैकएंड या फ्रंटएंड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में कम से कम 5 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • Java servlet-based एप्लीकेशन (Tomcat, Wildfly), JSF-Richfaces या समान फ्रेमवर्क और Angular 13+ का एक्सीरियंस।
  • XML/JSON और रिलेशनल डेटाबेस का एक्सपीरियंस।
  • Java EE technologies में स्ट्रॉन्ग डिजाइन और डेवलपमेंट का अनुभव।
  • रेस्टफुल वेब सर्विसेस का उपयोग कर के वेब सर्विसेस डेवलपमेंट का एक्सपीरियंस।
  • इंटरप्राइजेस लेवल के सॉफ्टवेयर प्रोग्राम पर OO डिजाइन और डेवलपमेंट का अनुभव होना चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Clarivate में एसोसिएट लीड सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सलाना एवरेज सैलरी 22.3 लाख रुपए तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन बेंगलुरु, कर्नाटक है।

अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक :

  • आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

क्लेरिवेट (Clarivate) एक ब्रिटिश-अमेरिकी सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली एनालिटिक्स कंपनी है। Onex कॉर्पोरेशन और बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया (BPEA) ने मिलकर साल 2016 में क्लेरिवेट की स्थापना की थी। यह कंपनी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के साथ रिसर्च डेटा जैसे- रिसर्च पेपर, पेटेंट को कलेक्ट कर वैश्विक स्तर पर डेटा को एनालिसिस करते हुए आंकड़े प्रस्तुत करती है। इस कंपनी का हेडक्वार्टर फिलाडेल्फिया में स्थित है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Check Also

Bihar State Cooperative Bank has released recruitment for the post of Officer, age limit is 30 years, selection is through exam | सरकारी नौकरी: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, एज लिमिट 30 साल, एग्जाम से सिलेक्शन

[ad_1] Hindi NewsCareerBihar State Cooperative Bank Has Released Recruitment For The Post Of Officer, Age …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *