Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Business events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, elon musk biopic | A24 स्टूडियो ने जीते एलन मस्क की बायोपिक के राइट्स, डैरेन एरोनोफ्सकी करेंगे डायरेक्ट

[ad_1]
  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Elon Musk Biopic

मुंबईएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर स्पेसएक्स से जुड़ी रही। स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे ताकतवर स्टारशिप व्हीकल का दूसरा टेस्ट 17 नवंबर को करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की लाइफ पर बायोपिक बनने वाली है। न्यूयॉर्क के फिल्म स्टूडियो A24 ने मस्क पर बायोपिक बनाने के राइट्स हासिल किए हैं।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • भारतीय शेयर बाजार में दिवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है। वैसे तो स्टॉक एक्सचेंज में दिवाली के मौके पर छुट्टी होती है। लेकिन छुट्टी के दिन भी इसे विशेष तौर पर शाम के समय एक घंटे के लिए खोला जाता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। आज 12 नवंबर (रविवार) को शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. सबसे ताकतवर रॉकेट को फिर से लॉन्च करने की तैयारी:17 नवंबर को स्टारशिप को स्पेस में भेजेंगे मस्क; पिछली बार विस्फोट हो गया था

स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे ताकतवर स्टारशिप व्हीकल का दूसरा टेस्ट 17 नवंबर को करने की तैयारी कर रहे हैं। स्पेसएक्स ने बताया कि फाइनल रेगुलेटरी अप्रूवल फिलहाल पेंडिंग है। ये मिशन 1:30 घंटे का होगा। लाइव स्ट्रीमिंग 30 मिनट पहले शुरू होगी।

इसमें स्टारशिप को स्पेस में ले जाया जाएगा, फिर पृथ्वी पर वापस लाकर पानी में लैंड कराया जाएगा। स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट और सुपर हैवी रॉकेट को कलेक्टिवली ‘स्टारशिप’ कहा जाता है। ये एक रीयूजेबल ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम है। इसके जरिए इंसान मंगल ग्रह पर जाएंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. एलन मस्क की लाइफ पर हॉलीवुड में बनेगी फिल्म: A24 स्टूडियो ने जीते बायोपिक के राइट्स, ऑस्कर नॉमिनेटेड डैरेन एरोनोफ्सकी डायरेक्ट करेंगे

टेस्ला के CEO और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की लाइफ पर बायोपिक बनने वाली है। ‘ब्लैक स्वान’ फिल्म के डायरेक्टर और ऑस्कर नॉमिनेटेड डैरेन एरोनोफ्सकी इस बायोपिक को डायरेक्ट करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क के फिल्म स्टूडियो A24 ने मस्क पर बायोपिक बनाने के राइट्स जीत लिए हैं। यह बायोपिक फिल्म के डायरेक्टर एरोनोफ्सकी की प्रोडक्शन कंपनी प्रोटोजोआ पिक्चर्स करेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. बायजूस का डेविडसन केम्पनर से विवाद खत्म: मणिपाल ग्रुप के चेयरमैन ने ‘केम्पनर’ का डेट इन्वेस्टमेंट खरीदा; ₹1400 करोड़ की डील

मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप के चेयरमैन रंजन पई ने बायजूस की सब्सिडियरी कंपनी आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (AESL) में डेविडसन केम्पनर का मौजूद डेट इन्वेस्टमेंट खरीद लिया है। आर्थिक संकट से जूझ रही बायजूस इसे चुका नहीं पा रही थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये डील 1,400 करोड़ में हुई है। केम्पनर को पे किए गए 1,400 करोड़ में से 800 करोड़ लोन था और 600 करोड़ ब्याज। केम्पनर के पास आकाश की प्लेज के तौर पर 15-20% हिस्सेदारी थी। डील के हिस्से के रूप में अब वो अपनी हिस्सेदारी पई को ट्रांसफर कर देगा।डेविडसन केम्पनर अमेरिका की एसेट मैनेजमेंट कंपनी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. वोल्वो XC40 का पेट्रोल वर्जन भारत में डिस्कंटीन्यू: 2030 तक फुली इलेक्ट्रिक ब्रांड बनने के लिए लिया फैसला, ईवी एडिशन की बिक्री जारी रहेगी

वोल्वो कार्स इंडिया ने भारत में XC40 SUV के पेट्रोल वर्जन को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। XC40 की आखिरी कीमत 56.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) थी। स्वीडिश कार मेकर कंपनी ने सितंबर 2022 में कार का फेसलिफ्ट इंडियन मार्केट में उतारा था।

हालांकि, कंपनी देश में ऑल-इलेक्ट्रिक XC40 रिचार्ज की बिक्री जारी रखेगी। वोल्वो ने XC40 पेट्रोल को बंद करने का फैसला 2030 तक फुली इलेक्ट्रिक ब्रांड बनने के टारगेट के कारण लिया है। वोल्वो XC40 पेट्रोल का मुकाबला मर्सिडीज बेंज GLA, BMW X1 और ऑडी Q3 से था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. सिस्टम आउटेज के कारण रुपए में भारी उतार-चढ़ाव: RBI ने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से मांगी सफाई, LSEG बोला- जांच कर रहे हैं

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार को सिस्टम आउटेज के कारण रुपए में आए भारी-उतार चढ़ाव को लेकर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से सफाई मांगी है। इसकी वजह से रुपया 83.50 के निचले स्तर पर पहुंच गया था।

वहीं, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी एंड डेटा प्रोवाइडर LSEG (लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप) ने कहा कि हमने उस टेक्निकल सिस्टम आउटेज को ठीक कर लिया है, जिसने इंडियन फॉरेन एक्सचेंज प्लेटफॉर्म को प्रभावित किया था। हम इसकी जांच कर रहे हैं क्या हुआ था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…

मुहूर्त ट्रेडिंग पर मार्केट में करें निवेश: IDFC फर्स्ट बैंक, HDFC और अंबुजा सीमेंट के स्टॉक्स दे सकते हैं दमदार रिटर्न

भारतीय शेयर मार्केट में दीपावली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है। वैसे तो स्टॉक एक्सचेंज में इस दिन छुट्टी होती है। लेकिन छुट्टी के दिन भी इसे विशेष तौर पर शाम के समय एक घंटे के लिए खोला जाता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं।

रविवार 12 नवंबर 2023 को शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे। इस मौके पर रिलांयस सिक्योरिटीज ने 10 शेयर्स बताए हैं। जिन्हें खरीदकर आप अगले साल तक 27% तक का रिटर्न पा सकते हैं…

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

भारतीयों को रोजाना मिल रहे 12 फेक मैसेज: जॉब ऑफर और झूठे बैंक अलर्ट सबसे ज्यादा, 60% लोग फेक और ओरिजिनल में नहीं कर पाते अंतर

भारतीय लोगों को ईमेल, व्हाट्सऐप, मोबाइल के इनबॉक्स या सोशल मीडिया पर रोजाना एवरेज 12 फेक मैसेज मिल रहे हैं। इससे भारतीयों का हर हफ्ते औसत 2 घंटे का समय बर्बाद हो जाता है। लोगों को मिलने वाले इन फ्रॉड मैसेज में सबसे कॉमन 64% फेक जॉब ऑफर या अलर्ट और 52% बैंकों के झूठे मैसेज होते हैं। रिसर्च में शामिल 60% लोगों का मानना है कि वो सही और फेक मैसेज में अंतर नहीं कर पाते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल शनिवार को शेयर बाजार बंद रहा था, तो शुक्रवार के मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *