Friday , 1 August 2025
Breaking News

Current affairs America will invest 553 million dollars in Adani Ports, Trent Boult made a new record by taking 50 wickets | अमेरिका अडाणी पोर्ट्स में 553 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा, ट्रेंट बोल्ट ने 50 विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया

[ad_1]
  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs America Will Invest 553 Million Dollars In Adani Ports, Trent Boult Made A New Record By Taking 50 Wickets

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
भारत, अमेरिका और श्रीलंका के बीच संयुक्त बैठक हुई। - Dainik Bhaskar

भारत, अमेरिका और श्रीलंका के बीच संयुक्त बैठक हुई।

ब्रिटेन की सुरक्षित देशों की लिस्ट में भारत की एंट्री हुई। ऑस्ट्रेलियाई वुमेन क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संयास लेने की घोषणा की है। वहीं, ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड टीम में सबसे पहले 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

स्पोर्ट्स (SPORTS)

1. दुनिया की सबसे सफल कप्तान मेग लैनिंग का संन्यास: 9 नवंबर को आस्ट्रेलिया की महिला कप्तान मेग लैनिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संयास लेने की घोषणा की है। उन्होंने अपने 13 साल के करियर में 7 वर्ल्ड कप जीते, जिसमें 5 वर्ल्ड कप बतौर कप्तानी खेले थे।

लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार सबसे ज्यादा 24 वनडे मैच जीते हैं।

लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार सबसे ज्यादा 24 वनडे मैच जीते हैं।

  • मेग लैनिंग ने साल 2010 में 18 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
  • उन्होंने साल 2013 और 2022 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था।
  • लैनिंग के रहते हुए ऑस्ट्रेलिया ने साल 2012, 2014, 2018, 2020 और 2022 में T20 वर्ल्ड कप जीता था।
  • मेग लैनिंग लगातार सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली कप्तान हैं।
  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को गोल्ड मेडल भी दिलाया था।
  • उनकी कप्तानी में पिछले साल वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपीटल्स रनरअप रही थी।
  • वीमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट में लैनिंग ने सबसे ज्यादा 17 शतक लगाए हैं।
  • वह सबसे कम 18 साल की उम्र में शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी हैं।

2. ट्रेंट बोल्ट ने नया रिकॉर्ड बनाया: 9 नवंबर को बेंगलोर में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मैच खेला गया। इसमें ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड की ओर से वर्ल्ड कप मैचों में 50 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

बोल्ट ने श्रीलंका के साथ खेले गए वर्ल्ड कप मैच में तीन विकेट लिए थे।

बोल्ट ने श्रीलंका के साथ खेले गए वर्ल्ड कप मैच में तीन विकेट लिए थे।

  • उन्होंने श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस का विकेट लेते ही वर्ल्ड कप हिस्ट्री में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए।
  • ट्रेंट बोल्ट वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले दुनिया के 6वें गेंदबाज बन गए हैं।
  • पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैकग्रॉथ और दूसरे नंबर पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं।
  • तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क, चौथे नंबर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के वसीम अकरम हैं।

बिजनेस (BUSINESS)

3. अमेरिका अडाणी पोर्ट्स में 553 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा: 8 नवंबर को US इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (DFC) ने अडाणी पोर्ट्स के प्रोजेक्ट में 553 मिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है। अमेरिका, श्रीलंका के कोलंबो बंदरगाह स्थित अडाणी पोर्ट्स के कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल (CWIT) प्रोजेक्ट में इंवेस्ट करेगा।

CWIT प्रोजेक्ट का उद्देश्य कोलंबो बंदरगाह में वर्ल्ड लेवल कंटेनर फेसिलिटी को डेवलप करना है।

CWIT प्रोजेक्ट का उद्देश्य कोलंबो बंदरगाह में वर्ल्ड लेवल कंटेनर फेसिलिटी को डेवलप करना है।

  • CWIT प्रोजेक्ट की अवधि 35 वर्ष है, जिसमें अडाणी पोर्ट्स की 51% हिस्सेदारी है।
  • यह पहली बार है जब अमेरिका अपनी एजेंसी के जरिए अडाणी ग्रुप के प्रोजेक्ट में हिस्सेदारी कर रहा है।
  • DFC प्राइवेट सेक्टर में ऊर्जा, स्वास्थ्य देखभाल, बुनियादी ढांचे, कृषि और छोटे व्यवसाय और वित्तीय सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करता है।
  • कोलंबो बंदरगाह हिंद महासागर में सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह है।
  • अडाणी पोर्ट्स की स्थापना 26 मई 1996 को हुई थी, और इसका हेडक्वार्टर गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

4. भारत को सुरक्षित देशों की सूची में शामिल करेगा ब्रिटेन: 8 नवंबर को ब्रिटेन सरकार ने बताया कि भारत को सुरक्षित देशों की सूची में जोड़ा जाएगा। इसके बाद भारत से अवैध रूप से यूके जाने वाले नागरिकों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लग जाएगा।

ब्रिटेन की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन ने कहा कि लोगों को मौलिक रूप से सुरक्षित देशों से ब्रिटेन की खतरनाक और अवैध यात्रा करने से रोकना चाहिए।

ब्रिटेन की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन ने कहा कि लोगों को मौलिक रूप से सुरक्षित देशों से ब्रिटेन की खतरनाक और अवैध यात्रा करने से रोकना चाहिए।

  • इस सूची में शामिल होने के बाद देश से अवैध रूप से यात्रा करने वाले भारतीयों की वापसी की प्रक्रिया तेज हो जाएगी।
  • अवैध रूप से भारतीय प्रवासियों की ब्रिटेन में शरण मांगने की संभावना खत्म हो जाएगी।
  • ब्रिटेन सुरक्षित देशों की सूची में भारत के अलावा जॉर्जिया को भी जोड़ेगा।
  • इस सूची में अल्बानिया, स्विट्जरलैंड, यूरोपीय संघ और यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र के देश शामिल हैं।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

10 नवंबर का इतिहास: साल 1698 में आज ही के दिन कलकत्ता को ईस्ट इंडिया कंपनी को बेच दिया गया था। ब्रिटेन ने हिंद महासागर क्षेत्र में व्यापार करने के लिए ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन किया था।

ईस्ट इंडिया कंपनी ने प्रमुख कारखाने बंगाल में फोर्ट विलियम, मद्रास में फोर्ट सेंट जॉर्ज और बॉम्बे कैसल के चारदीवारी वाले किलों को बनाया था।

ईस्ट इंडिया कंपनी ने प्रमुख कारखाने बंगाल में फोर्ट विलियम, मद्रास में फोर्ट सेंट जॉर्ज और बॉम्बे कैसल के चारदीवारी वाले किलों को बनाया था।

  • साल 2001 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने यूनाइटेड नेशंस (UN) की महासभा को संबोधित किया था।
  • साल 1990 में चंद्रशेखर भारत के 8वें प्रधानमंत्री बने थे।
  • साल 1983 में बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट 1.0 सार्वजनिक रूप से पेश किया था।
  • साल 1885 में गोटलिएब डेमलेर ने दुनिया की पहली मोटरसाइकिल लॉन्च की थी।
  • साल 1884 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के नेता सुरेंद्रनाथ बनर्जी का जन्म हुआ था।
खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Bihar State Cooperative Bank has released recruitment for the post of Officer, age limit is 30 years, selection is through exam | सरकारी नौकरी: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, एज लिमिट 30 साल, एग्जाम से सिलेक्शन

[ad_1] Hindi NewsCareerBihar State Cooperative Bank Has Released Recruitment For The Post Of Officer, Age …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *