इंद्री 3 जुलाई (nirmal sandhu ) निफा इंद्री द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा हेतु हर वर्ष की तरह इस मानसून में भी आज सरकारी स्कूल जोहड़माजरा के मुख्यअध्यापक डॉ सुरेंद्रदत्त जी के सानिध्य में स्कूल प्रांगण में त्रिवेणी के साथ 151 पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की।निफा राज्य अध्यक्ष श्रवण शर्मा ने कहा कि इस वर्ष भी पूरे भारत में निफा की सभी राज्य शाखाओ ने गो ग्रीन इंडिया अभियान के तहत पौधारोपण करना शुरू कर दिया है व हरियाणा की सभी शाखाओ ने भी शुरुआत कर दी है, क्योंकि पेड़ो की क़टाई लगातार जारी है जिससे आने वाले समय में ऑक्सीजन की कमी होगी व प्रदूषण बढ़ता जाएगा जिसको केवल पेड़ लगाकर व पेड़ो को सरंक्षित करके ही बचाया जा सकता है ,पेड़ो की कटाई का परिणाम इस बार के अधिकतम तापमान ने दिखा दिया है अगर पेड़ न लगाये गए तो अधिक तापमान के कारण मानव जाति ख़तरे में आ जाएगी,इसलिए पौधारोपण बहुत ज़रूरी है।
निफा आजीवन सदस्य व स्कूल प्राचार्य डॉ सुरेंद्रदत्त ने कहा कि निफा इंद्री द्वारा इस वर्ष भी 1000 से अधिक पौधे लगाये जाएँगे व उनकी देखभाल की ज़िम्मेवारी भी ली जाएगी,जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके व पृथ्वी को हरा भरा रखा जा सके,इंद्री निफ़ा प्रधान शिव शर्मा ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी ज़्यादा से ज़्यादा पौधे रोपित करके प्रकृति में निवेश करे ताकि आने वाली पीढ़ियो को उसका लाभ मिल सके व तापमान सामान्य रह सके।इस अवसर पर करणजीत सिंह,चिराग़ कथूरिया,अनिल जांगड़ा,गोपाल शर्मा,शशिसुमन काम्बोज,नीरू देवी व स्कूल स्टाफ से बाबूराम, समय सिंह,धर्मेंद्र चोपड़ा, प्रदीप कुमार, संजय कुमार,श्रीमती सुलोचना देवी, श्रीमती सुमन बाला व सजय कुमार आदि सभी मौजूद रहे।