Tuesday , 14 January 2025
Breaking News

India’s first female director receives Asian Cine Fund | इंडिया की पहली फीमेल डायरेक्टर को मिला एशियन सिने फंड: निधि बोलीं- 34 साल पहले इंडियन फिल्म को यह मिला था, फिल्म के डायरेक्टर पुरुष थे

[ad_1]

48 मिनट पहलेलेखक: अमित कर्ण

  • कॉपी लिंक

एशिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल बुसान इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में इंडियन फिल्‍म ‘सैड लेटर्स ऑफ ऐन इमैजनरी विमेन’ का वर्ल्‍ड प्रीमियर होगा। इस फिल्‍म को साउथ कोरिया के रेपुटेड एशियन सिने फंड (एसीएफ) के लिए चुना गया है।

गुरुवार को बुसान इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल ने इसकी घोषणा की है। फिल्‍म की डायरेक्‍टर निधि सक्‍सेना पहली भारतीय फीमेल डायरेक्टर हैं जिनकी फिल्‍म को एसीएफ मिला है।

निधि जयपुर की रहने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग हो चुकी है। फिल्‍म के पोस्ट प्रॉडक्शन के लिए निधि अगले महीने साउथ कोरिया जाएंगी और काम पूरा होने के बाद फिल्‍म का वर्ल्‍ड प्रीमियर अक्‍टूबर में होने वाले बुसान इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में होगा।

निधि के अलावा यह फंड तीन और डायरेक्‍टर्स को मिला है, जिसमें दो कोरियन और एक चाइनीज फिल्ममेकर हैं। इस फंड के तहत फिल्म के कलर एंड डीआई, साउंड मिक्सिंग, इंग्लिश सबटाइटल स्पॉटिंग और DCP निर्माण जैसी पोस्ट-प्रोडक्शन सेवाएं प्रदान करता है।

निधि सक्सेना ने खास बातचीत में खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘ यह फिल्म दरअसल तीन देशों के प्रोडक्शन में बनी है। भारत, श्रीलंका और कोरिया। 34 साल पहले इंडियन फिल्म को यह फंड मिला था। हालांकि तब उस फिल्म के डायरेक्टर पुरुष थे। अब पहली बार है, जब किसी महिला की फिल्म को यह फंड हासिल हुआ है। ’


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *