महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्यासी डॉ नवजोत कश्यप ने अंबाला शामली एक्सप्रैस हादवें मे एंट्री कट लगाने को लेकर ग्रामवासी धरने पर बैठे उनके बीच जाकर पार्टी की तरफ से समर्थन दिया कहा की प्रसाशन ग्रामवासियो की मांगो को जल्द से जल्द पूरा करे
इंद्री 2 मई (NIRMAL SANDHU ) महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्यासी डॉ नवजोत कश्यप अंबाला शामली एक्सप्रैस हादवें मे एंट्री कट लगाने को लेकर ग्रामवासी धरने पर बैठे उनके बीच जाकर पार्टी की तरफ से समर्थन दिया कहा की प्रसाशन ग्रामवासियो की मांगो को जल्द से जल्द पूरा करे धरने पर बैठे ग्रामवासियो को डॉ नवजोत कश्यप ने भरोसा दिलाया की अंबाला शामली एक्सप्रैस हाईवें में एंट्री कट लगाने के मामले में जल्द उच्चाधिकारियों से मुलाकात की जाएगी ताकि जो ग्रामवासियो की एंट्री कट की मांग है उसको जल्द से जल्द पूरा किया जाये ताकि ग्रामवासियो को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी न हो।
महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्यासी डॉ नवजोत कश्यप ने कहा की अंबाला शामली एक्सप्रैस हाईवें में एंट्री कट लगाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से इन्द्री हल्के के कई गांवों के लोग गांव चौगांवा में हाईवे बनने वाले स्थान पर धरने पर बैठे हुए है लेकिन प्रशासन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। यह एक सामाजिक ओर जायज मांग है ओर प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। प्रसाशन ग्रामवासियो की जो जायज मांग है उसको जल्द से जल्द पूरा करे कांग्रेस पार्टी ग्रामवासियो के साथ खड़ी है जल्द जल्द ही उच्चाधिकारियों से मिलकर कट की समस्या को दुरुस्त करवाया जायेगा। प्रसाशन से भी अनुरोध है की जो ग्रामवासियो द्वारा एंट्री कट की मांग की है उसको जल्द पूरा किया जाये ताकि ग्रामवासियो को परेशानी न हो।