Monday , 23 December 2024
Breaking News

महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्यासी डॉ नवजोत कश्यप  ने अंबाला शामली एक्सप्रैस हादवें मे एंट्री कट लगाने को लेकर ग्रामवासी धरने पर बैठे उनके बीच जाकर पार्टी की तरफ से समर्थन दिया

महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्यासी डॉ नवजोत कश्यप  ने अंबाला शामली एक्सप्रैस हादवें मे एंट्री कट लगाने को लेकर ग्रामवासी धरने पर बैठे उनके बीच जाकर पार्टी की तरफ से समर्थन दिया कहा की प्रसाशन ग्रामवासियो  की मांगो को जल्द से जल्द पूरा करे 

इंद्री 2 मई (NIRMAL SANDHU ) महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्यासी डॉ नवजोत कश्यप  अंबाला शामली एक्सप्रैस हादवें मे एंट्री कट लगाने को लेकर ग्रामवासी  धरने पर बैठे उनके बीच जाकर पार्टी की तरफ से समर्थन दिया कहा की प्रसाशन  ग्रामवासियो  की मांगो को जल्द से जल्द पूरा करे धरने पर बैठे ग्रामवासियो को डॉ नवजोत कश्यप ने भरोसा दिलाया की अंबाला शामली एक्सप्रैस हाईवें में एंट्री कट लगाने के मामले में जल्द उच्चाधिकारियों से मुलाकात की जाएगी ताकि जो ग्रामवासियो की  एंट्री कट की मांग है उसको जल्द से जल्द पूरा किया जाये ताकि ग्रामवासियो को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी न हो। 

महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्यासी डॉ नवजोत कश्यप ने कहा की अंबाला शामली एक्सप्रैस हाईवें में एंट्री कट लगाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से इन्द्री हल्के के  कई गांवों के लोग गांव चौगांवा में हाईवे बनने वाले स्थान पर धरने पर बैठे हुए है लेकिन प्रशासन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। यह एक सामाजिक ओर जायज मांग है ओर प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। प्रसाशन ग्रामवासियो  की जो जायज मांग है उसको जल्द से जल्द पूरा करे कांग्रेस पार्टी ग्रामवासियो  के साथ खड़ी है जल्द जल्द ही उच्चाधिकारियों से मिलकर कट की समस्या को दुरुस्त करवाया जायेगा। प्रसाशन से भी अनुरोध है की जो ग्रामवासियो द्वारा एंट्री कट की मांग की है उसको जल्द पूरा किया जाये ताकि ग्रामवासियो को परेशानी न हो। 

Check Also

चंडीगढ़ बम ब्लास्ट, हरियाणा में आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस:अंबाला से बस पकड़ी, बाडोपट्टी टोल उतरकर बाइक पर लिफ्ट ली, उसी से फंसे

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित 2 क्लबों के बाहर बम फेंकने वाले 2 आरोपियों का शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *