Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Business events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, Tesla, Union Minister Goyal, Musk | नेवेरा दुनिया की फास्टेस्ट रिवर्स-ड्राइविंग कार, कोलंबो पोर्ट में ₹4,605 करोड़ इन्वेस्ट करेगा अमेरिका

[ad_1]
  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Tesla, Union Minister Goyal, Musk

नई दिल्ली13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की सबसे बड़ी खबर ऑटोमोबाइल सेक्टर से रही। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अगले हफ्ते अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क से मिल सकते हैं। इस मीटिंग में इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी ‘टेस्ला​​​​​’ की भारत में एंट्री को लेकर चर्चा हो सकती है।

इलेक्ट्रिक हाइपर कार रिमेक नेवेरा रिवर्स में दुनिया में सबसे तेज चलने वाली कार बन गई है। रिवर्स-ड्राइविंग स्पीड का यह रिकॉर्ड क्रोएशिया के गोरान ड्रंडक ने बनाया। उन्होंने रिमेक नेवेरा को रिवर्स में 275.74kmph की स्पीड से चलाकर 22 साल पुराना रिकॉर्ड ब्रेक किया, जो डैरेन मैनिंग (यूके) के नाम था।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • आज ऑटो एंसिलरी कंपनी ASK ऑटोमोटिव का IPO बंद होगा। इसका इश्यू प्राइस 268-282 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी इस IPO के जरिए 833.91 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। ASK ऑटोमोटिव ने IPO से पहले ही एंकर निवेशकों से 250 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
  • अडाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक्स जोन आज यानी गुरुवार (09 नवंबर) को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित करेगी। इसके अलावा अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइज, अशोक लेलेंड, डिश TV इंडिया, मुथूट फाइनेंस, शालिमार पेंट्स और वाडिलाल इंडस्ट्रीज के रिजल्ट भी जारी होंगे।
  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है। बीते दिन बुधवार को सेंसेक्स 33 अंक की तेजी के साथ 64,975 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 36 अंक की तेजी रही, यह 19,443 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट देखने को मिली।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. अगले हफ्ते मस्क से मिलेंगे केंद्रीय मंत्री गोयल : टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर हो सकती है बात, जनवरी 2024 तक मंजूरी दे सकती है सरकार

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अगले हफ्ते अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क से मिल सकते हैं। इस मीटिंग में इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी ‘टेस्ला​​​​​’ की भारत में एंट्री को लेकर चर्चा हो सकती है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मस्क और गोयल के बीच अमेरिका में होने वाली मीटिंग का फोकस टेस्ला की भारत में फैक्ट्री लगाने की योजना होने वाली है। इसके साथ ही भारत में चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि मीटिंग में भारत में बन रही नई पॉलिसी पर भी चर्चा हो सकती है, जिसमें इलेक्ट्रिक कारों को इम्पोर्ट करने पर टैक्स घटाकर 15% कर दिया जाएगा, जब कार कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग स्थापित करने का वादा करती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. रिमेक नेवेरा बनी दुनिया की फास्टेस्ट रिवर्स-ड्राइविंग कार:276 kmph की स्पीड से चलाई इलेक्ट्रिक कार, गोरान ड्रंडक ने तौड़ा 22 साल पुराना रिकॉर्ड

इलेक्ट्रिक हाइपर कार रिमेक नेवेरा रिवर्स में दुनिया में सबसे तेज चलने वाली कार बन गई है। रिवर्स-ड्राइविंग स्पीड का यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हो गया है, जिसे मंगलवार को क्रोएशिया के गोरान ड्रंडक जर्मनी के ऑटोमोटिव टेस्टिंग पापेनबर्ग सेंटर में बनाया।

उन्होंने, रिमेक नेवेरा को रिवर्स में 275.74kmph की स्पीड से दौड़ाकर 22 साल पुराना रिकॉर्ड ब्रेक किया, जो डैरेन मैनिंग (यूके) के नाम था। उन्होंने, 2001 में कैटरम 7 फायरब्लेड को 165.08kmph से रिवर्स में चलाकर फास्टेस्ट रिवर्स-ड्राइविंग का रिकॉर्ड बनाया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. अडाणी के कोलंबो पोर्ट में ₹4,605 करोड़ इन्वेस्ट करेगा अमेरिका: श्रीलंका में किसी प्राइवेट कंपनी में अब तक का सबसे बड़ा निवेश

अमेरिका की इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (DFC) ने अडाणी पोर्ट में ₹4,605 करोड़ इन्वेस्टमेंट करने का ऐलान किया है। DFC यह निवेश श्रीलंका में स्थित कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (CWIT) में करेगी।

श्रीलंका के किसी भी प्राइवेट सेक्टर में यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। वहीं अमेरिका के बाहर DFC के लिए भी यह सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट है।

माना जा रहा है कि इस पार्टनरशिप से साउथ एशिया में चीन के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी। ये इन्वेस्टमेंट दुनिया भर में तेजी से हो रहे DFC निवेश का हिस्सा है, जो 2023 में टोटल ₹77, 405 करोड़ रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. यूट्यूब में सबसे ऊपर दिखेगा टॉपिक से जुड़ा कमेंट : वीडियो देखते हुए यूजर को AI कन्वर्सेशनल टूल से मिलेंगे अपने सवालों के जवाब

यूट्यूब कमेंट सेक्शन में यूजर्स जल्द ही वीडियो से रिलेटेड कमेंट सबसे ऊपर देख सकेंगे। इसके अलावा वीडियो देखने के दौरान व्यूअर्स AI चैट GPT की मदद से टॉपिक्स से जुड़े सवालों के जवाब भी जान सकेंगे।

कमेंट समरी और AI कन्वर्सेशनल टूल नाम के ये दो फीचर फिलहाल टेक्टिंग फेज में हैं और कुछ प्राइम मेंबर्स तक ही अवेलेबल है। गूगल के मुताबिक अगर टेस्टिंग सफल रही तो, जल्द ही ये दोनों फीचर सभी लोगों के लिए रोलआउट किए जाएंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. रॉयल एनफील्ड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक दिखाई : इलेक्ट्रिक एडवेंचर टूरर बाइक में ऑर्गेनिक फ्लैक्स फाइबर कंपोजिट बॉडीवर्क

भारतीय बाइक मेकर कंपनी रॉयल एनफील्ड ने इटली के EICMA 2023 इवेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट बाइक को अनवील किया है। कंपनी ने दावा किया है कि इलेक्ट्रिक हिमालयन फ्यूचर के लिए सस्टेनेबल एक्सप्लोरेशन की एक नई एक्सप्रेशन है।

यह एक इमेजिनेशन प्रेजेंटेशन है कि भविष्य की रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक एडवेंचर टूरर बाइक किस तरह दिख सकती है। कंपनी ने कहा कि डिजाइन टीम का फोकस ऐसी बाइक बनाने पर है जो राइडर के साथ-साथ एनवायरमेंट के स्ट्रेस को कम करे।

अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…

1 लाख से कम कीमत वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर : फुल चार्ज पर मिलेगी 80 से 120 किलोमीटर की रेंज, शुरुआती कीमत ₹78,999

अगर आप इस त्यौहारी सीजन में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट 1 लाख रुपए है तो हम आपके लिए इस रेंज के टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं। हमने इसमें उन्हीं स्कूटर को चुना है जो एक बार फुच चार्ज होने पर 100 किलोमीटर या उससे ज्यादा का रेंज देते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट का हाल भी जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *