Monday , 23 December 2024
Breaking News

RR vs KKR IPL Match Report 2024 Jos Butler Sunil Narine 6th Century | राजस्थान ने IPL का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया: बटलर की सेंचुरी से 224 रन बनाए; कोलकाता से सुनील नरेन ने लगाया शतक

[ad_1]

कोलकाता12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। जोस बटलर की सेंचुरी की मदद से टीम ने 20 ओवर में 224 रन चेज कर दिए, यह IPL इतिहास के सबसे सक्सेसफुल रन चेज की बराबरी है। इससे पहले RR ने ही 2020 में पंजाब के खिलाफ 224 का टारगेट चेज किया था।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बनाए। सुनील नरेन ने 56 बॉल पर 109 रन बनाए। राजस्थान ने 20 ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना दिए। जोस बटलर ने 60 बॉल पर नॉटआउट 107 रन बनाए।

जोस बटलर ने 107 रन की पारी खेलकर राजस्थान को 2 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

जोस बटलर ने 107 रन की पारी खेलकर राजस्थान को 2 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

टर्निंग पॉइंट्स…

  • धीमी शुरुआत के बाद नरेन की सेंचुरी: सॉल्ट का विकेट जल्दी गिरने के बाद नरेन की शुरुआत भी धीमी रही। लेकिन वह 18वें ओवर तक टिके रहे और 49 बॉल पर सेंचुरी लगाकर टीम का स्कोर 200 तक पहुंचाया।
  • अश्विन-चहल की दिशाहीन गेंदबाजी: राजस्थान के अनुभवी स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल महंगे साबित हुए। दोनों ने अपने 8 ओवरों में 103 रन दे दिए, दोनों ने स्टंप्स को अटैक नहीं किया KKR के बैटर्स को खुलकर रन बनाने का मौका दे दिया।
  • पराग का विकेट: राजस्थान ने 224 के चेज में अच्छी शुरुआत की और 7. 4 ओवर में 97 रन बना दिए। यहां रियान पराग 13 बॉल पर 34 रन बनाकर आउट हो गए, उनके विकेट के बाद राजस्थान बिखर गई। टीम अगले 6 ओवर में 30 ही रन बना सकी और 3 विकेट भी गंवा दिए।
  • बटलर की मैच विनिंग सेंचुरी: जोस बटलर को रोवमन पॉवेल का साथ मिला, जिन्होंने 13 बॉल पर 26 रन बना दिए। लेकिन वह 17वें ओवर में आउट हो गए, यहां से बटलर ने स्ट्राइक अपने पास रखी। उन्होंने सेंचुरी भी लगाई और टीम को 2 विकेट से अहम जीत भी दिलाई।

मैच रिपोर्ट…

नरेन-रघुवंशी ने दिलाई तेज शुरुआत
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता ने शुरुआती 4 ओवर में 26 रन के स्कोर पर ही एक विकेट गंवा दिया था। यहां से सुनील नरेन और अंगकृष रघुवंशी ने 43 बॉल पर तेजी से 85 रन की पार्टनरशिप कर टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया।

नरेन ने पावरप्ले के बाद तेज खेलना शुरू किया और 49 बॉल पर सेंचुरी लगा दी। उनके साथ आंद्रे रसेल भी टिक कर अपने शॉट्स खुलकर खेल रहे थे।

डेथ ओवर्स में कम हुआ कोलकाता का स्कोर
KKR ने 16 ओवर में 184 रन बना लिए थे। यहां से आखिरी 4 ओवर में टीम 39 रन ही बना सकी, RR की डेथ बॉलिंग शानदार रही। आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट और कुलदीप सेन ने KKR का स्कोर 20 रन कम कर दिया। रसेल 17वें ओवर और नरेन 18वें ओवर में आउट हो गए।

आखिर में रिंकू सिंह ने 9 बॉल पर 20 रन बनाकर टीम को 223 तक पहुंचाया लेकिन RR की डेथ बॉलिंग से स्कोर कुछ कम रहा। राजस्थान से कुलदीप सेन और आवेश खान ने 2-2 विकेट लिए।

राजस्थान को भी तेज शुरुआत मिली
224 रन के टारगेट में राजस्थान को भी तेज शुरुआत मिली। यशस्वी जायसवाल 19 और संजू सैमसन 12 रन बनाकर आउट जरूर हुए लेकिन टीम ने 6 ओवर में 76 रन बना दिए। 8वें ओवर में टीम का स्कोर 97 रन तक भी पहुंच गया। रियान पराग तेजी से रन बना रहे थे लेकिन वह हर्षित राणा का शिकार हो गए। पराग ने 13 बॉल पर 34 रन बनाए।

पराग के विकेट के बाद बिखरी राजस्थान
पराग के विकेट के बाद राजस्थान का स्कोर 8 ओवर में 98/3 हो गया। यहां से अगले 6 ओवर में टीम 30 ही रन बना सकी और 3 विकेट गंवा दिया। 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 128/6 रह गया।

बटलर को मिला पॉवेल का साथ
15वें ओवर में जोस बटलर ने वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ 17 रन बना दिए। अगले ओवर में रोवमन पॉवेल ने सुनील नरेन के खिलाफ 3 ही बॉल पर 16 रन बना दिए, हालांकि इसी ओवर में पॉवेल आउट भी हो गए। राजस्थान को फिर 3 ओवर में 46 रन चाहिए थे।

यहां से बटलर ने 18वें ओवर में 18 रन और 19वें ओवर में 19 रन बना दिए। आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे, बटलर 98 पर बैटिंग कर रहे थे, उन्होंने पहली ही बॉल पर छक्का लगाकर सेंचुरी पूरी कर ली। अगली 3 गेंदें डॉट रहीं, पांचवीं गेंद पर बटलर ने 2 रन लिए।

अब एक बॉल पर एक रन चाहिए था। बटलर ने मिड-ऑफ की दिशा में सिंगल लिया और टीम को 2 विकेट से करीबी जीत दिला दी। बटलर 60 बॉल पर 107 रन बनाकर नॉटआउट रहे। कोलकाता से सुनील नरेन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।

पॉइंट्स टेबल के टॉप पर कायम राजस्थान
7 मैचों में छठी जीत से राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल के टॉप पर कायम है। टीम के 12 पॉइंट्स हैं। दूसरी ओर 6 मैचों में दूसरी हार के बावजूद कोलकाता 8 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर है। टीम को एक हार चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी मिली है। CSK 8 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
इम्पैक्ट प्लेयर : वैभव अरोड़ा

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (विकेटकीपर & कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और आवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर : जोस बटलर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *