Wednesday , 14 January 2026
Breaking News

हरियाणा में प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को छोड़ भागा लिवइन पार्टनर:4 साल से विदेश में बॉयफ्रेंड; बच्चा 2 साल का हुआ, उसे लेकर चौक पर बैठी

हरियाणा के करनाल में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका को मां बनाकर शादीशुदा प्रेमी फरार हो गया।

अब अपने दो साल के बच्चे को गोद में लेकर प्रेमिका अधिकारियों की चौखट पर न्याय की गुहार लगा रही है। महिला के मुताबिक उसे न्याय देने की बजाय टरकाया जा रहा है।

वह माल रोड पर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने खड़ी होकर और हाथ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का बैनर लेकर अपना दर्द अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। पुलिस बताती है कि प्रेमी विदेश में है।

पीड़िता ने बताया कि वह करनाल की रहने वाली है और 2020-21 में उसकी मुलाकात कुरुक्षेत्र के युवक से हकीकत नगर (करनाल) में एक शादी समारोह में हुई थी। बाद में फ्रेंडशिप हो गई और फ्रेंडशिप प्यार में बदल गई।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का बैनर लेकर धरना देती पीड़िता।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का बैनर लेकर धरना देती पीड़िता।

प्रेग्नेंट होने के बाद दूरी बनाई
दोनों ने आपस में संबंध भी बनाए। इस दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई। प्रेग्नेंसी के बारे में युवक को बताया भी, लेकिन युवक ने बोल दिया कि कोई बात नहीं, वह उससे शादी कर लेगा। उससे कई बार कहती थी कि वह उसके घर वालों से मिलना चाहती है, लेकिन युवक उसे आश्वासन देता रहा कि वह अपने घर वालों को जल्दी ही मना लेगा और फिर वे शादी कर लेंगे।

इस बीच प्रेमी ने उससे दूरियां बनानी शुरू कर दीं। साथ में धमकियां दीं। वीडियो कॉल पर ढंग से बात नहीं करता था।

गर्भवती होने पर प्रेमी के शादीशुदा होने का चला पता
पीड़िता ने बताया कि जब वह 6 माह की गर्भवती थी तो उसे किसी तरह से पता चल गया कि उसका प्रेमी शादीशुदा है और उसका एक लड़का भी है। जिसके बारे में उसने अपने प्रेमी से सवाल जवाब शुरू कर दिए। जिसके बाद प्रेमी उसे छोड़कर फरार हो गया। उसने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसको पता ही नहीं चला वह कहां गया।

उसके जितने भी दोस्त थे, उनसे कॉल किया गया तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया। उसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन वह अब तक न्याय के लिए धक्के खा रही है।

मां के साथ धरने में मौजूद बच्चा।

मां के साथ धरने में मौजूद बच्चा।

दो साल का हो चुका है बच्चा
पीड़िता ने बताया कि इसी गम में उसकी मां की भी मौत हो गई। जब उसकी डिलीवरी हुई तो वह अस्पताल में भी अकेली थी, उसका साथ देने वाला कोई नहीं था। अब उसका बच्चा दो साल का हो चुका है।

वह सदर थाना में जाती है तो जांच अधिकारी उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं देती। उल्टा उसी पर सवाल खड़े कर देती है। जांच अधिकारी कहती कि आरोपी विदेश गया हुआ है।

गंदी नजरों से देखते हैं लोग
पीड़ित का कहना है कि 16 मार्च को ही मेरे पिता की मौत हो चुकी है। मेरे पिता ही थोड़ा बहुत सहारा दे देते थे, लेकिन अब वे भी नहीं रहे। मैं अब अकेली हूं। अब उसके हालात ऐसे हो चुके हैं कि जब वह कहीं पर नौकरी मांगने के लिए जाती है तो उसकी गोद में छोटा बच्चा देखकर कोई नौकरी देता नहीं। नौकरी देने से पहले उसे गंदी नजर से देखते हैं।

Tiwari Aka

Check Also

शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री में प्राचार्य महेंद्र सिंह बागी के दिशा निर्देशन में अर्थशास्त्र विषय समिति के द्वारा  पेपर पठन प्रतियोगिता का आयोजन 

इंद्री (निर्मल संधू )शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री में प्राचार्य महेंद्र सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *