Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Car Price Hike, KIA car price, KIA car price in india, KIA car price, KIA All Car Price List, Kia Cars Price 2024, New Car Models, | 1 अप्रैल से 3% महंगी हो जाएंगी किआ की कारें: इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी ने सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस सहित सभी कारों की कीमतें बढ़ाई

[ad_1]
  • Hindi News
  • Tech auto
  • Car Price Hike, KIA Car Price, KIA Car Price In India, KIA Car Price, KIA All Car Price List, Kia Cars Price 2024, New Car Models,

नई दिल्ली6 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कार मैन्युफैक्चरर किआ इंडिया ने आज यानी 21 मार्च अपने सभी व्हीकल्स के दाम 3% तक बढ़ाने का ऐलान किया है। बढ़े हुए दाम 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी होंगे। कमोडिटी लागत और सप्लाई चेन से जुड़ी इनपुट में बढ़ोतरी के चलते कंपनी ने यह फैसला लिया है।

किआ ने इस साल पहली बार कीमतों में बदलाव किया है। बढ़ी हुई कीमतों के लागू हो जाने के बाद कंपनी की सबसे फेमस कार सेल्टोस की कीमत करीब ₹32,697 तक बढ़ सकती है। वहीं, सोनेट की कीमत में ₹23,970 और कैरेंस की कीमत में ₹31,347 की बढ़ोतरी हो सकती है।

मार्केटिंग हेड बोले- कीमतें बढ़ाने को मजबूर
प्राइस हाइक के ऐलान के बाद किआ इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग के नेशनल हेड हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, ‘हम लगातार अपने ग्राहकों को प्रीमियम और टेक्नोलॉजिकली एडवांस प्रोडक्ट देने का प्रयास करते हैं।

हालांकि, कमोडिटी की कीमतों, एक्सचेंज रेट और इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते हम कारों की कीमतें बढ़ाने को मजबूर हैं। बढ़ी हुई कीमतों का एक बड़ हिस्सा कंपनी प्रोडक्शन में खर्च करती है। जिससे ग्राहक बिना अपनी जेब पर बोझ डाले चलाते रहें।’

11.60 लाख कारें बेच चुकी है किआ
कंपनी के मुताबिक, अभी तक कंपनी ने 11.60 लाख कारें बेची है। कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में सेल्टोस है। यहां इसकी टोटल 6 लाख 13 हजार यूनिट बिक चुकी हैं। दूसरे नंबर पर सोनेट की 3 लाख 95 हजार और कैरेंस की 1 लाख 59 हजार कारें भारतीय और विदेशी मार्केट में बिक चुकी हैं।

फरवरी में कंपनी ने 20,353 कारें बेची
FADA की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पिछले महीने यानी फरवरी 2024 में 20,353 कारें बेची हैं। यह भारत में बेची गई टोटल कारों का 6.17% है। कंपनी ने पिछले साल यानी फरवरी 2023 में 20,141 करें बेची थी, तब कंपनी की टोटल कार सेल में 6.86% की हिस्सेदारी थी।

यह खबर भी पढ़ें…

टाटा मोटर्स ने 3% तक बढ़ाए कॉमर्शियल गाड़ियों के दाम: 2% महंगी मिलेंगी ऑडी की कारें, 1 जनवरी 2024 से लागू होंगी नई कीमतें

टाटा मोटर्स ने आज यानी 10 दिसंबर (रविवार) को अपने सभी कॉमर्शियल व्हीकल्स के दाम 3% तक बढ़ाने का ऐलान किया है। बढ़े हुए दाम 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होंगे। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। टाटा मोटर्स ने बताया कि कंपनी इनपुट लागत में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला ले रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *