Tuesday , 13 January 2026
Breaking News

IIT-JEE Candidate Kalpit Veerwal Study Routine Goes Viral | EduCare न्यूज: JEE की तैयारी कर रहे स्टूडेंट का टाइमटेबल वायरल; IITians बोले- हर दिन 17 घंटे पढ़ाई जरूरी नहीं, 8 घंटे पढ़कर आई AIR 1


11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में सोशल मीडिया पर इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम – JEE की तैयारी कर रहे 17 साल के स्टूडेंट ने अपना टाइमटेबल शेयर किया। एक्स पर Rc नाम के यूजर ने ये लिखकर टाइम टेबल शेयर किया कि ये टाइमटेबल मेरे दोस्त का है जो JEE की तैयारी कर रहा है।

इस टाइमटेबल में रात में 12 बजे सोना और सुबह 4:30 बजे उठकर सिर्फ 4 घंटे की नींद के साथ पढ़ाई करना है। इस पोस्ट के बाद कई IITians (जिन्होंने IIT से पढ़ाई की है) वो इस टाइमटेबल की निंदा कर रहे हैं।

टाइमटेबल में 17 घंटे की पढ़ाई, 15-30 मिनट के 4 ब्रेक
इस टाइमटेबल में दिनभर में करीब 17 घंटे की पढ़ाई के साथ 15 मिनट से आधे घंटे का ब्रेक सिर्फ खाना खाने और सोने के लिए है। टाइमटेबल के नीचे एक मोटिवेशनल मैसेज भी लिखा है – ये दिन दोबारा नहीं आएगा, तो आज के दिन का पूरा इस्तेमाल करें।

2017 में AIR 1 ला चुके कल्पित वीरवल बोले- ये पढ़ने का सही तरीका नहीं
इस पोस्ट पर 2017 में JEE एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करने वाले कप्लित वीरवल ने कहा है कि मैंने JEE के लिए इस टाइमटेबल की आधी पढ़ाई भी नहीं की। जो स्टूडेंट्स इस तरीके से पढ़ते हैं, उन्हें एक समय के बाद थकान होने लगती है और वो एग्जाम क्लियर करने के लिए जरूरी स्किलसेट डेवलप नहीं कर पाते। इस एग्जाम में कल्पित ने 360/360 स्कोर किया था और IIT बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में BTech की डिग्री की।

सिर्फ जरूरत पड़ने पर की 8-10 घंटे की पढ़ाई: IITian अमन गोयल
ग्रेलैब्स AI के को-फाउंडर और CEO अमन गोएल ने भी इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है। उन्होंने इस टाइमटेबल को बहुत ज्यादा बर्डन और प्रेशर देने वाला और गुमराह करने वाला बताया है। अमन ने लिखा है – किसी भी और IITian की तरह ही मैंने भी हर दिन लगभग 8 से 10 घंटे पढ़ाई की।

उन्होंने आगे कहा कि मैं ये खुद अपने पर्सनल एक्सपीरिएंस और उन सभी IITians जिन्हें मैं जानता हूं उनके एक्सपीरिएंस से कह सकता हूं कि मैंने सिर्फ तभी 12 से 14 घंटे पढ़ाई की है जब सिलेबस पूरा करने का प्रेशर ज्यादा हो।

हर दिन 8 घंटे की पूरी नींद लेता था, फ्री टाइम में वीडियो गेम भी खेले: अमन गोयल
अमन गोयल ने आगे कहा- मैं बिना चूंके हर दिन कम से कम 8 घंटे की पूरी नींद लेता था। मैंने 8 से 10 घंटे से ज्यादा पढ़ाई भी नहीं की। बचे हुए समय में मैं अपने दोस्तों से मिलता था या फिर वीडियो गेम खेलता था। मैं तैयारी के दौरान कई बार फैमिली फंक्शन में भी शामिल हुआ करता था। ज्यादातर IITians की तरह मैंने भी 15 साल की उम्र में एग्जाम की तैयारी शुरू की थी और 17 साल की उम्र में एग्जाम दिया था।

AIR 1 वालों ने भी 8-10 घंटे पढ़ाई की: अमन गोयल
इसके अलावा अमन गोयल ने अपने कुछ IITian दोस्तों की JEE की तैयारी की स्ट्रैटेजी का एग्जाम्प्ल भी दिया। किसी भी IITian ने 8 से 10 घंटे से ज्यादा पढ़ाई नहीं की होगी फिर चाहे उसकी ऑल इंडिया रैंक 1 या 2 हो या फिर 50 ही हो। अमन गोएल ने ये भी कहा कि 16 घंटे पढ़ाई करने का कोई फायदा नहीं है। इससे सिर्फ फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर असर पड़ेगा।

आंत्रप्रेन्योर अन्किश बोले- 17 घंटे की पढ़ाई प्रैक्टिकल नहीं है
अमन गोयल के पोस्ट पर IIT बॉम्बे से पास आउट आंत्रप्रेन्योर अन्किश ने कहा कि मैंने भी इस एग्जाम की तैयारी की है और क्रैक भी किया है। लेकिन, मैं हर दिन सिर्फ 6 से 8 घंटे ही पढ़ाई कर पाता था। हर दिन 14 या 17 घंटे पढ़ाई करना न ही प्रैक्टिकल है और इसका कोई फायदा है।

खबरें और भी हैं…


Source link
Tiwari Aka

Check Also

511 officers and personnel engaged for the examination of 255 candidates | 255 कैंडिडेट्स के एग्जाम के लिए 511 अफसर-कर्मचारी लगाए: RPSC को खर्च करने पड़े 20 लाख से ज्यादा रुपए, चेतावनी के बाद 6 हजार फॉर्म विड्रॉ – Ajmer News

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने 11 जनवरी को गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमांडेंट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *