Tuesday , 13 January 2026
Breaking News

देवेन्द्र सिंह को आगामी तीन सालों के सब यूनिट अमीन का प्रधान बनाया गया

इन्द्री 20 मार्च(निर्मल संधू)आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का सब युनिट अमीन का त्रैवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन युनिट नं.1 के सचिव राजीव राठी व सर्व कर्मचारी संघ के ब्लांक प्रधान संटी कांबोज मौजूद रहे। इस चुनावी सभा में सर्वसम्मति से आगामी तीन सालों के लिए देवेन्द्र सिंह को प्रधान, संदीप को उपप्रधान, राहुल को वरिष्ठ उपप्रधान, दीपक जीएसओं को सचिव, सुमित भादसों को सह सचिव, संदीप चौहान को कैशियर, नरेश कुमार को आडि़टर, हरदीप को प्रैस सचिव मनोनित किया गया।  निम्नलिखित पदाधिकारियों का चुनाव सर्व सम्मति से किया गया। इस अवसर पर कपिल सैनी, सुमित यादव, करमजीत व शुभम को सदस्य बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की मजबूती व आगामी धरने, प्रदर्शन व हड़ताल में ईमानदारी से भागीदारी करने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर मुख्य वक्ता व चुनाव पर्यवेक्षक के तौर आए सभी नेताओं ने कर्मचारियों की मुख्य मांगों व मुद्दों के बारे में बताया जिनमेंं कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, उनकी समय पर वेतन वृद्धि करने, कौशल रोजगार निगम को रद्द करने, खाली पड़े पदों को भरने, निजीकरण पर रोक लगाने, पुरानी पेंशन बहाली आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। सभी नव निर्वाचित  प्रधान,सचिव व सभी पदाधिकारियों ने हड़ताल व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने का आश्वासन दिया इस मौके पर कर्मवीर ,अमन कुमार,सुनील कुमार,सुमित,रविंदर नरेश कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Tiwari Aka

Check Also

शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री में प्राचार्य महेंद्र सिंह बागी के दिशा निर्देशन में अर्थशास्त्र विषय समिति के द्वारा  पेपर पठन प्रतियोगिता का आयोजन 

इंद्री (निर्मल संधू )शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री में प्राचार्य महेंद्र सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *