



कश्मीर50 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

तेंदुलकर ने आमिर के बैट पर ऑटोग्राफ दिया। उन्होंने लिखा- ‘आमिर, द रियल हीरो।’
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने कश्मीर टूर के कारण चर्चा में हैं। वहां तेंदुलकर बिना हाथ बल्लेबाजी करने वाले दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन से मिलने उसके घर पहुंचे। तेंदुलकर ने आमिर से घर वालों से बातचीत की और उनकी सफलता की कहानी जानी।
आमिर वही क्रिकेटर हैं, जो पैर से गेंदबाजी करते हैं और गर्दन और कंधे के बीच बैट फंसाकर बल्लेबाजी करते हैं। पिछले महीने आमिर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे देखकर सचिन ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी और आमिर से मिलने का वादा किया था।
अब तेंदुलकर ने वह वादा निभाया दिया है। सचिन ने आमिर के बैट पर ऑटोग्राफ दिया और लिखा- ‘आमिर, यू आर रियल हीरो। ऐसे ही इंस्पायर करते रहो।’

सचिन पिछले हफ्ते पत्नी अंजली के साथ आगरा का ताज महल देखने पहुंचे थे।
क्यों चर्चा में आए आमिर हुसैन
बिजबेहरा (जम्मू-कश्मीर) के वाघामा गांव के 34 वर्षीय दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, इसमें वे बिना हाथों के भी अपने कंधे और गर्दन के सहारे बल्लेबाजी करते दिख रहे थे। इतना ही नहीं, आमिर पैरों से गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने बचपन में अपने दोनों हाथ खो दिए थे, लेकिन अपना हौसला नहीं खोया।
तेंदुलकर ने भी उस वीडियो को रिपोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था कि आमिर ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है। मैं इसे देखकर बहुत प्रभावित हुआ हूं। इससे पता चलता है कि उनके मन में खेल के प्रति कितना प्यार और समर्पण है। उम्मीद है कि मैं एक दिन उनसे मिलूंगा और उनके नाम की जर्सी खरीदूंगा। खेल खेलने के शौकीन लाखों लोगों को प्रेरित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

आमिर ने बचपन ने दोनों हाथ खो दिए थे, लेकिन अपना हौसला नहीं खोया।
पिछले हफ्ते कश्मीर गए थे तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर पिछले हफ्ते कश्मीर गए थे। जहां वे कश्मीरी विलो बैट की फैक्ट्री पहुंचे और बैट बनाने की प्रोसेस जानी। वहां सचिन ने गली क्रिकेट भी खेला। इस दौरान उनके वीडियो और फोटोज खूब पसंद किए गए। पूरी खबर

[ad_2]
Source link