Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Womens Premier League 2024 WPL Second season of WPL from tomorrow in Bengaluru | WPL का दूसरा सीजन कल से: इस बार एक भी मैच मुंबई में नहीं, बिना डबल हेडर का है टूर्नामेंट

[ad_1]

मुंबई34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
WPL के दूसरे सीजन के सभी 22 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होंगे। दोनों ही शहरों में 11-11 मैच खेले जाएंगे। - Dainik Bhaskar

WPL के दूसरे सीजन के सभी 22 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होंगे। दोनों ही शहरों में 11-11 मैच खेले जाएंगे।

देश की घरेलू महिला टी20 लीग वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का शुक्रवार को आगाज होगा। टूर्नामेंट में कुल 5 फ्रेंचाईजी; मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, गुजरात जाएंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज की टीमें हिस्सा लेंगी।

ये टीमें ट्रॉफी के लिए कुल 22 मुकाबलों में शिरकत करेंगीं, जिनमें 20 लीग मैच, एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मुकाबला होगा। पहले मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस के सामने पिछले सीजन की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स होगी। मैच से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी भी होगी, जिसमे बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर और वरुण धवन के परफॉर्म करने की पुष्टि हो चुकी है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भास्कर एक्सप्लेनर में समझिए सीजन-2 की सभी महत्वपूर्ण चीजें:

वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन कहां-कहां खेला जाएगा?
टूर्नामेंट का दूसरा सीजन दो शहरों; बेंगलुरू और दिल्ली में खेला जाएगा। बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहले चरण के 11 मैचों की मेजबानी करेगा, जिसके बाद कारवां नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शिफ्ट होगा। वहीं पर प्लेऑफ और फाइनल के निर्णायक मैच भी खेले जाएंगे। पिछली बार पूरा सीजन मुंबई में हुआ था, लेकिन इस बार वहां एक भी मैच नहीं होना है।

क्या पिछले सीजन के फॉर्मेट में कोई बदलाव है?
नहीं। पहले सीजन की तरह ही 5 टीमें कुल 22 मैच खेलेंगी। ग्रुप स्टेज के अपने 8 मैचों में सभी टीमें आपस में दो-दो बार भिड़ेंगी। लीग राउंड के बाद टॉप पर रही टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए एकमात्र प्लेऑफ मैच में भिड़ेंगी। अंतिम-2 टीमें सीधे बाहर हो जाएंगी।

ऑक्शन कैसा रहा था? कौन-कौन महंगी खिलाड़ी रहीं?
गुजरात जाएंट्स ने अनकैप्ड ऑलराउंडर काशवी गौतम को 2 करोड़ रुपए में खरीदकर चौंका दिया था, जबकि वृंदा दिनेश पर यूपी वॉरियर्ज ने 1.3 करोड़ रुपए खर्चे थे। हालांकि, काशवी इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड 2 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स, पेसर शबनिम इस्माइल 1.2 करोड़ में मुंबई, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड 1 करोड़ में गुजरात से जुड़ी। इसके अलावा केट क्रॉस आरसीबी, डैनी व्याट यूपी और टूर्नामेंट की इकलौती एसोसिएट खिलाड़ी कैथरीन ब्रायस गुजरात की टीम में खेलेंगी।

कोई बड़ी खिलाड़ी टूर्नामेंट मिस भी करेगी?
न्यूजीलैंड दौरे पर इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। लॉरेन बेल भी इसी वजह से नहीं खेलेंगी। वहीं, कंगारू ऑलराउंडर किम गार्थ, पेसर लॉरेन चीटल और विंडीज ऑलराउंडर डिएंड्रा डोटिन टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। भारत की देविका वैद्य पिछले साल 1.6 करोड़ में बिकने के बाद इस साल अनसोल्ड रही हैं।

टीमों के कप्तान और कोच में पिछले सीजन से कोई बदलाव?
हरमनप्रीत (मुंबई), मेग लैनिंग (दिल्ली), स्मृति (आरसीबी), एलिसा हीली (यूपी) और बेथ मूनी (गुजरात) के रूप में कप्तान वही हैं। हालांकि, गुजरात ने रेचल हायेंस की जगह माइकल क्लिंगर को कोच बनाया है। वहीं, आरसीबी ने बेन स्वेयर की जगह ल्यूक विलियम्स को कोच नियुक्त किया है।

पिछले सीजन में कौनसी खिलाड़ी स्टार थीं?
मुंबई की साइका इशाक और आरसीबी की श्रेयांका पाटिल ने शानदार प्रदर्शन के दम पर इस साल टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया। दोनों को पिछले साल 10 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा गया था। नए नियम के तहत इंडिया डेब्यू के बाद 30 लाख रुपए प्रति सीजन मिलेंगे।

भारत के अलावा किन देशों की खिलाड़ी सबसे ज्यादा खेलेंगी?
भारत के अलावा सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया की 13 खिलाड़ी हैं, जिनमें से 3 कप्तान भी हैं। दिल्ली में सबसे ज्यादा 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, जबकि अन्य 3 टीमों में 3-3 कंगारू हैं। मुंबई में एक भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं है। इसके अलावा टूर्नामेंट में 6 खिलाड़ी इंग्लैंड और 5 साउथ अफ्रीका की हैं।

मैचों का समय क्या रहेगा? :
मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे। टूर्नामेंट में एक भी डबल हेडर नहीं है, यानी किसी भी दिन दो मुकाबले एक साथ नहीं खेले जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *