Friday , 1 August 2025
Breaking News

35% increase in Indian students in US, students are moving abroad to study science and technology | US में 35% भारतीय स्टूडेंट्स बढ़े, साइंस-टेक्नोलॉजी पढ़ने के लिए विदेश का रुख कर रहे स्टूडेंट्स

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • 35% Increase In Indian Students In US, Students Are Moving Abroad To Study Science And Technology

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

US के कॉलेजेस में कोविड महामारी के बाद अब इंटरनेशनल स्टूडेंट्स लौट रहे हैं जिनमें भारतीय स्टूडेंट्स की भरमार है। सोमवार के रिलीज की गई एक स्टडी में सामने आया कि भारत से US पढ़ाई के लिए आने वालों में 35% की बढ़त हुई है।

साइंस, टेक्नोलॉजी, बिजनेस पढ़ने जाते हैं US

अमेरिका के कॉलेजेस में 2,69,000 भारतीय स्टूडेंट्स का इस साल एडमिशन हुआ है जोकि चीन के बाद सबसे ज्यादा है। भारत से ज्यादातर स्टूडेंट्स साइंस, टेक्नोलॉजी और बिजनेस के ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए US गए। US स्टेट डिपार्टमेंट के अकेडमिक एक्सचेंज की एक्टिंग डिप्टी असिसटेंट सेक्रेटरी मैरियाना क्रेवेन ने कहा, ‘एजुकेशन के मामले में US का भारत के साथ एक मजबूत रिश्ता है। जो समय के साथ और गहरा हो रहा है।’

भारत से US जाने वाले स्टूडेंट्स में ज्यादातर साइंस और टेक्नोलॉजी की पढ़ाई के लिए जाते हैं। यह हाल तब है जब QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 10 भारतीय यूनिवर्सिटीज में सात IIT और 1 IIS है। यानी भारत में बेहतरीन साइंस और टेक्नोलॉजी की शिक्षा होने के बावजूद स्टूडेंट्स US या दूसरी विदेशी यूनिवर्सिटीज का रुख कर रहे हैं।

US की 24 स्टेट्स में सबसे ज्यादा भारतीय स्टूडेंट्स

इलिनोइस, टेक्सस और मिशिगन समेत US के 24 स्टेट्स में भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या चीन के स्टूडेंट्स से ज्यादा है। इन्हीं स्टेट्स में अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स की पसंसदीदा टॉप कॉलेजेस भी हैं।

वहीं, चीन से इस साल भी US जाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 2.90 लाख के साथ सबसे ज्यादा रही। मगर साल दर साल चीन से यहां आने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अकेडमिक ईयर 2022-23 में 12% ज्यादा इंटरनेशनल स्टूडेंट्स US पढ़ने के लिए आए। यह संख्या पिछले 40 सालों के मुकाबले किसी भी साल होने वाली बढ़त में सबसे ज्यादा है। स्टडी करने वाले नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एजुकेशन के CEO एलन ई गुडमैन ने कहा, ‘इस स्टडी से ये साफ है कि विदेश में पढ़ने की इच्छा रखने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स के लिए अब भी US पसंदीदा जगह है।’

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Check Also

Bihar State Cooperative Bank has released recruitment for the post of Officer, age limit is 30 years, selection is through exam | सरकारी नौकरी: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, एज लिमिट 30 साल, एग्जाम से सिलेक्शन

[ad_1] Hindi NewsCareerBihar State Cooperative Bank Has Released Recruitment For The Post Of Officer, Age …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *