Monday , 23 December 2024
Breaking News

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के द्वारा नई शिक्षा नीति (2020) पर निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित डॉ. एस. बी. भारद्वाज के द्वारा लिखित पुस्तको “मैकेनिक्स” व् “थर्मोडायनेमिक्स एंड स्टैटिसटिकल फिजिक्स” का हुआ विमोचन*



इंद्री 3 जुलाई (NIRMAL SANDHU ) शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी,इंद्री, करनाल में महाविद्यालय की प्राचार्या  डॉ चंचल रानी की अध्यक्षता में भौतिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ एस बी भारद्वाज के द्वारा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के द्वारा नई शिक्षा नीति (2020) पर निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित लिखित  मैकेनिक्स”  व् “थर्मोडायनेमिक्स एंड स्टैटिसटिकल फिजिक्स” पुस्तको का विमोचन किया गया ।  डॉ भारद्वाज का जन्म सोनीपत के एक छोटे से गांव बुटाना में हुआ । उन्होंने एम एस सी भौतिकी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र से उत्तीर्ण की है। इसके पश्चात इन्होने ऍम फील व् डॉक्टरेट की डिग्री चौधरी देवी लाल  विश्वविद्यालय, सिरसा से उत्तीर्ण की। 

इस के साथ-साथ इन्होंने नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। डॉ भारद्वाज के लगभग 50 से अधिक शोध पत्र विभिन्न नेशनल व् इंटरनेशनल पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं और एवं इन्होंने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित संगोष्ठियों में विभिन्न शोध पत्रों का वाचन भी किया है । सन् 2021 से डॉ भारद्वाज  शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी, करनाल में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। इन पुस्तकों के मुख्य विषय फंडामेंटल्स ऑफ डायनामिक्स, इलास्टिसिटी, स्पेशल थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी, थर्मोडायनेमिक्स एवं स्टेटिस्टिकल फिजिक्स हैं l विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पुस्तकों को सरल एवं सुगम तरीके से लिखने का एक सफल प्रयास किया गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी बी एसी प्रथम सेमेस्टर व तृतीय सेमेस्टर इससे लाभान्वित हो सके। ये पुस्तके विख्यात जीवनसन पब्लिकेशंस, नई दिल्ली, से प्रकाशित हैं। प्राचार्या महोदया और सभी विद्वान साथियों ने प्रोफेसर भारद्वाज को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ आशीर्वाद प्रेषित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता, प्रो राजकुमार, प्रो अनिला ढिल्लो,  प्रो दीपा शर्मा, प्रो रणबीर, प्रो रमेश, प्रो.बबीता उपस्थित रहे l

Check Also

चंडीगढ़ बम ब्लास्ट, हरियाणा में आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस:अंबाला से बस पकड़ी, बाडोपट्टी टोल उतरकर बाइक पर लिफ्ट ली, उसी से फंसे

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित 2 क्लबों के बाहर बम फेंकने वाले 2 आरोपियों का शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *