हरियाणा के पानीपत जिले के किवाना गांव के रहने वाले BJP जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर ने अपने सब इंस्पेक्टर (SI) बेटे गौरव का रिश्ता एक रुपए में लेकर समाज में नई मिसाल कायम की है।
भाजपा नेता कृष्ण छौक्कर के बेटे का रिश्ता हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी की बेटी गरिमा के साथ हुआ है।
कार्यक्रम के दौरान तिलक की रस्म पूरी करते परिवार के सदस्य।
भोपाल सिंह ने रुपए से भरी झोली, तो नेता ने लौटा दिए
कार्यक्रम के दौरान भरी पंचायत में जब भोपाल सिंह की ओर से गौरव को तिलक किया गया और उसकी झोली में पैसे डाले गए तो कृष्ण छौक्कर ने उनमें से केवल एक रुपए रखकर बाकी सारे रुपए उन्हें वापस लौटा दिए। जिससे भोपाल सिंह खदरी और उनके साथ आए रिश्तेदारों की नजरों में कृष्ण छौक्कर और उनके परिवार का सम्मान बढ़ गया।
भाजपा नेता कृष्ण छौक्कर ने शगुन के रूप में एक रुपए और एक नारियल लेकर भोपाल सिंह खदरी की बेटी को बहू के रूप में अपनाया। इसके बाद कार्यक्रम में पहुंचे तमाम अतिथियों, रिश्तेदार और अन्य लोगों ने इस आदर्श विवाह की सराहना कर रहे हैं।
बेटे की ससुराल वालों संग खड़े बीजेपी नेता कृष्ण छौक्कर।
बेटे गौरव ने भी पहले ही किया था बिना दहेज शादी का फैसला
भाजपा नेता कृष्ण छौक्कर का कहना है कि दहेज कुप्रथा समाज के लिए अभिशाप है। इस पर पूर्ण पाबंदी लगाने की जरूरत है, तभी स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा को खत्म करके ही बेटा-बेटी के भेदभाव खत्म किया जा सकता है।
कृष्ण छौक्कर का कहना है कि उनके बेटे गौरव ने बिना दहेज के शादी करने का फैसला पहले ही कर रखा था। इस फैसले में परिजनों ने भी उसका साथ दिया है। कृष्ण छौक्कर ने कहा कि बेटे की शादी पर दहेज लेना हर वर्ग के लिए आज एक स्टेटस सिंबल बन चुका है।
मनचाहे दहेज की ख्वाहिश पूरी नहीं होने पर बेटियों की ससुराल वाले जान लेने से भी नहीं चूकते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम सभी इस तरह से इस सामाजिक बुराई के खिलाफ आवाज उठाएंगे तो निश्चित रूप से हर घर और परिवार की बेटी अच्छे और सुखी तरीके से रह सकेंगी।