Tuesday , 8 July 2025
Breaking News

हरियाणा में राव इंद्रजीत की नाराजगी से BJP में हलचल:शाह ने CM सैनी को कुर्सी से उठा करीब बुलाया, दूसरी तरफ जाते लड़खड़ाए मुख्यमंत्री

हरियाणा में 4 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के बगावती तेवरों से BJP में हलचल मची हुई है। मंगलवार को महेंद्रगढ़ में अमित शाह पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में आए। यहां स्टेज पर ऐसा वाक्या हुआ कि जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है।

हुआ यूं कि अमित शाह स्टेज पर बैठे थे। उनके एक तरफ CM नायब सैनी और दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली बैठे थे। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत शाह के बाद चौथे नंबर पर बैठे थे।

इसी दौरान शाह खड़े हुए। उन्होंने CM को दाईं और से बाईं और जाने को कहा। उसी वक्त शाह ने इशारा कर राव इंद्रजीत को अपने पास बुलाया। इतनी देर में सीएम नायब सैनी दाएं से बाईं तरफ जा रहे थे तो अचानक राव इंद्रजीत ने भी उनका हाथ पकड़कर दूसरी तरफ की ओर भेज दिया। इस पर CM नायब सैनी शाह के आगे से दूसरी तरफ जाते हुए हलके लड़खड़ाते दिखे। हालांकि बाद में वह दूसरी तरफ जाकर खड़े हो गए।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह सीएम नायब सैनी को दूसरी तरफ आने के लिए कहते हुए।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह सीएम नायब सैनी को दूसरी तरफ आने के लिए कहते हुए।

इस दौरान सीएम तो खुशनुमा मूड़ में नजर आए लेकिन राव इंद्रजीत का चेहरा उतरा हुआ नजर आया। अब इस वीडियो को लेकर विरोधी सोशल मीडिया पर खूब चुटकियां ले रहे हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने से नाराज राव
राव इंद्रजीत केंद्र में तीसरी बार केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने से नाराज चल रहे हैं। वह खुद भी कह चुके हैं कि मैं इतिहास में ऐसा नेता हूं, जिसने केंद्र में राज्य मंत्री बनने का रिकॉर्ड बना दिया है। राव इंद्रजीत को मोदी 3.0 सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया था। इसके बाद से उनकी नाराजगी कई मौकों पर सामने आ चुकी है।

खट्‌टर की वजह से ज्यादा नाराजगी
राव इंद्रजीत से जुड़े सूत्रों का कहना है कि हरियाणा से इस बार केंद्र में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। खट्‌टर पहली बार ही लोकसभा में चुने गए हैं। इसके बावजूद उन्हें सीधे केंद्रीय मंत्री बना दिया गया। वहीं राव इंद्रजीत 6 बार के सांसद हैं। इसी वजह से उनका दर्द ज्यादा छलक रहा है।

राव इंद्रजीत छठी बार सांसद बने हैं।

राव इंद्रजीत छठी बार सांसद बने हैं।

CM कुर्सी की दावेदारी शाह के ऐलान से खारिज हुई
राव इंद्रजीत केंद्र में राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद हरियाणा के अगले सीएम की कुर्सी पर दावेदारी जता रहे थे। उन्होंने अपने इरादे लोकसभा चुनाव में जीतकर स्पष्ट कर दिए थे। हालांकि कुछ दिन पहले पंचकूला में अमित शाह ने ऐलान कर दिया कि अगला चुनाव नायब सैनी की अगुआई में लड़ेंगे। इससे साफ हो गया कि अगर तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी तो फिर सीएम नायब सैनी ही होंगे। खुद राव इंद्रजीत ने भी सीएम कुर्सी की दावेदारी पर कहा था कि अमित शाह नायब सैनी का ऐलान कर चुके हैं।

राव कह चुके, राज्य सरकार का रास्ता अहीरवाल से जाता है
इससे पहले राव इंद्रजीत हिसार में कह चुके हैं कि हरियाणा में सरकार का रास्ता अहीरवाल से जाता है। 2014 में अहीरवाल की वजह से ही भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला था।

Check Also

शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री में प्राचार्य महेंद्र सिंह बागी के दिशा निर्देशन में अर्थशास्त्र विषय समिति के द्वारा  पेपर पठन प्रतियोगिता का आयोजन 

इंद्री (निर्मल संधू )शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री में प्राचार्य महेंद्र सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *