हरियाणा के पानीपत में ट्रैक्टर से स्टंटबाजी करते वक्त युवक की मौत हो गई।
युवक सोमवार को सोशल मीडिया पर रील डालने के लिए ड्राइविंग सीट पर बैठकर चलते ट्रैक्टर को आगे से उठा कर पिछले टायरों पर बैलेंस बना रहा था, लेकिन अचानक ट्रैक्टर पीछे की ओर पलट गया। जिससे युवक स्टीयरिंग और सीट के बीच फंस गया। उसका सिर दोनों के बीच पिस गया।
सिर का सारा हिस्सा बाहर की ओर आग गया। ट्रैक्टर पलटते ही मौके पर खड़े युवकों में चीख पुकार मच गई। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को सीधा किया। जिसके बाद युवक को वहां से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय निशु देशवाल निवासी गांव कुराड़ (पानीपत) के रूप में हुई है। करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी। वह 6 महीने के बेटे का पिता था। निशु दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता जसबीर खेतीबाड़ी करते हैं।
युवक की स्टंटबाजी के PHOTOS…
खेत में स्टंट करते वक्त युवक ने खुद भी अपने वीडियो बनाए थे।
ट्रैक्टर को पिछले टायरों पर उठाकर स्टंट करता युवक।
खेत में ट्रैक्टर से स्टंट करता युवक।
ट्रैक्टर पर खड़ा युवक।
सोशल मीडिया पर बनाए हुए है अकाउंट
मृतक के दोस्त बबलू निवासी गांव तामशाबाद ने बताया कि निशु पिछले करीब 3 साल से स्टंट करता आ रहा था। आसपास के कई गांवों में वह स्टंट के लिए फेमस भी था। ट्रैक्टरों के कॉम्पिटिशन में भी उसने भाग लिया है और इनाम जीते हैं। निशु ने यूट्यूब, इंस्टाग्राम समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर अपने चैनल बनाए हुए थे। जिस पर वह स्टंट की वीडियो पोस्ट करता था।
हादसे से पहले भी कई वीडियो बना चुका था
सोमवार सुबह भी वह स्टंट के लिए गांव के खुले खेतों में आया। यहां उसने ट्रैक्टर से कई स्टंट किए। कई वीडियो बना चुका था। आखिर में संदिग्ध परिस्थितियों में उसका बैलेंस बिगड़ गया और ट्रैक्टर पलट गया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह ट्रैक्टर निशु का ही था।