हरियाणा लोकसभा चुनाव में नामांकन के तीसरे दिन भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन भरे। इस दौरान हिसार में भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला को नामांकन के दौरान किसानों का विरोध झेलना पड़ा।
रणजीत चौटाला के नामांकन से हिसार में पूर्व CM भजनलाल परिवार ने दूरी बनाए रखी। कुलदीप बिश्नोई और उनके विधायक बेटे भव्य बिश्नोई उनके साथ नहीं आए। कुलदीप दिल्ली स्थित घर चले गए, वहीं भव्य के ससुराल जाने की बात कही गई।
यह तस्वीर सिरसा में कुमारी सैलजा के नामांकन के दौरान की है। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और विधायक किरण चौधरी आपस में बात कर रहे हैं। कांग्रेस ने बीरेंद्र के बेटे बृजेंद्र सिंह का हिसार और किरण की बेटी श्रुति का भिवानी-महेंद्रगढ़ से टिकट काट दिया।
वहीं सिरसा में कांग्रेस की कुमारी सैलजा के नामांकन के वक्त पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के समर्थकों का ग्रुप गायब रहा। यहां इशारों में हुड्डा पर टिकट कटवाने के आरोप लगाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और विधायक किरण चौधरी भी सैलजा के सपोर्ट में पहुंची। इस दौरान उनकी आपस में बातचीत करते की तस्वीर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
सैलजा के नामांकन के दौरान लघु सचिवालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया। वे सैलजा के साथ अंदर जाना चाहते थे लेकिन चुनाव आयोग के नियम और सुरक्षा की वजह से पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
नामांकन भरने पहुंची कुमारी सैलजा। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह और विधायक किरण चौधरी भी मौजूद रहीं।
सोनीपत में आज कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान भी सोनीपत पहुंचे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 2019 के चुनाव में हार पर हुड्डा ने कहा कि इस बार डबल जीत होगी। कांग्रेस की सरकार आने के बाद सभी खाली पदों को भरा जाएगा। हरियाणा से गुंडागर्दी को भी खत्म किया जाएगा।
सोनीपत लोकसभा सीट से नामांकन भरते कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी।
कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा ने आज लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा नामांकन भरवाने के लिए पहुंचे। नामांकन से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता करनाल के हुडा ग्राउंड में एकत्रित हुए।
जहां पर दिव्यांशु ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और नामांकन के लिए लघु सचिवालय पहुंचे। भूपेंद्र हुड्डा के साथ उदयभान, कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी भी वहां मौजूद रहे।
दिव्यांशु बुद्धिराजा के साथ नामांकन भरने पहुंचे पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा।
अंबाला में भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, कैबिनेट मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मौजूद रहे। 10 लोकसभा सीटों के लिए अब तक कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।
कुरूक्षेत्र से इनेलो नेता अभय चौटाला ने नामांकन भरा। इस दौरान पंजाब की शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रधान सुखबीर बादल भी उनके साथ मौजूद रहे।
कुरूक्षेत्र सीट से नामांकन भरते इनेलो के अभय चौटाला।
लघु सचिवालय में रणजीत चौटाला का विरोध करने पहुंचे किसान।
सिरसा में नॉमिनेशन करने जातीं कुमारी सैलजा। साथ में किरण चौधरी और बीरेंद्र सिंह।
सुनैना 3 मई तो नैना-जेपी 6 को नामांकन भरेंगे
हिसार से इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला 3 मई को अपना नामांकन भरेंगी। उनके नामांकन में अभय चौटाला पहुंचेंगे। नामांकन से पहले हवन होगा और रोड शो निकाला जाएगा। इसके अलावा जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला और कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश जेपी 6 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नैना के नामांकन पर अजय चौटाला, दुष्यंत और दिग्विजय मौजूद रहेंगे। इसके अलावा जयप्रकाश के नामांकन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहे।