Monday , 23 December 2024
Breaking News

हरियाणा-पंजाब में आज 4 घंटे 55 जगह ट्रेन रोकेंगे किसान:पंधेर बोले-स्टेशन-फाटक पर रोकी जाएंगी; RPF ने कहा- जाम लगाने वालों पर एक्शन लेंगे

किसान आंदोलन-2 का आज 10 मार्च को 27वां दिन है।

किसान दोपहर 12 से 4 बजे तक पूरे देश में ट्रेन रोकेंगे। जिसमें महिला किसान भी हिस्सा लेंगी। किसान पंजाब में 22 जिलों में 52 स्थानों पर ट्रैक पर बैठेंगे। हरियाणा के सिरसा में 3 जगह रेलवे ट्रैक जाम करने की तैयारी है। किसान मजदूर मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सरवन सिंह पंधेर ने उत्तर भारत के 30 जिलों में रेल रोकने का आह्वान किया है।

रेलवे के मुताबिक, अंबाला मंडल में किसानों ने ट्रैक जाम करने के लिए 21 जगह को चुना है। जिसकी वजह से काफी ट्रेने प्रभावित होंगी। पुलिस ने रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

उधर, संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत रखी है। इसे किसान-मजदूर महापंचायत नाम दिया है।

पत्रकारों से बातचीत करते किसान नेता सरवण सिंह पंधेव व अन्य।

पत्रकारों से बातचीत करते किसान नेता सरवण सिंह पंधेव व अन्य।

पंधेर बोले- स्टेशन या फाटक पर ही रोकेंगे
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन और फाटक पर ही रेल रोकनी है, क्योंकि अगर बीच ट्रैक पर बैठेंगे तो नुकसान हो सकता है। यह सांकेतिक आंदोलन रहेगा। किसान दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक ट्रेन रोकें।

पंधेर ने आगे कहा कि मोदी सरकार कह रही है कि यह आंदोलन पंजाब का है। सरकार को अब पता लग जाएगा कि यह आंदोलन किसका है। पंधेर ने माता-बहनों से भी रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की है।

RPF के अधिकारी बोले- ट्रैक जाम करने वालों पर होगी कार्रवाई
किसानों के रेल रोको आंदोलन को लेकर RPF, GRP और खुफिया एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं। ट्रेनों और स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।

RPF के सीनियर डीएससी नितिश शर्मा ने बताया कि RPF की तरफ से पूरे इंतजाम हैं। जिस-जिस लोकेशन पर किसान ट्रैक पर बैठेंगे, हर उस लोकेशन पर RPF की टीमें तैनात हैं। ट्रैक जाम किया जाता है तो किसानों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

DRM मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि अंबाला डिवीजन में 21 लोकेशन पर किसान बैठेंगे। डिवीजन में एक दिन में 220 मेल, एक्सप्रेस, 100 पैसेंजर और करीब 150 मालगाड़ियां चलती हैं।

किसानों और केंद्र की 4 दौर की वार्ता हो चुकी
किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसान नेता और केंद्र के बीच 4 दौर की वार्ता हो चुकी है। चौथी मीटिंग में केंद्र ने किसानों को 5 फसलों (कपास, मक्का, मसूर, अरहर और उड़द ) पर MSP का प्रस्ताव दिया था। हालांकि किसान नेताओं ने सरकार के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

उधर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार इस सीजन से इन फसलों पर MSP देगी।

हाईकोर्ट किसान नेताओं को फटकार लगा चुका
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन पर कड़ी टिप्पणियां की। किसान नेता बलबीर राजेवाल और अन्य की तरफ से दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने कहा कि किसान आंदोलन में बच्चों को आगे किया जा रहा है। यह बड़े शर्म की बात है कि बच्चों की आड़ में हथियार समेत प्रदर्शन किया जा रहा है। कैसे माता-पिता हैं। किसान क्या कोई जंग करना चाहते हैं। ये पंजाब का कल्चर नहीं है।

पंजाबी सिंगर का गाना यूट्यूब से हटाया
अंबाला के पंजाबी सिंगर रेशम सिंह अनमोल का किसान आंदोलन-2 पर बनाया गया गाना यूट्यूब से हटा दिया गया है। इसकी जानकारी खुद किसान संगठनों ने अपने सोशल मीडिया ग्रुप में साझा की। रेशम सिंह अनमोल पहले दिन से आंदोलन में सक्रिय थे और लंगर सेवा में भी भाग ले रहे थे।

Check Also

रेवाड़ी में कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी:मौके पर ही मौत, राहगीर ने दी जानकारी, पिता को लेने रेलवे स्टेशन जा रहा था

हरियाणा के रेवाड़ी में रेवाड़ी पटौदी रोड पर गांव काकोडिय़ा के पास एक तेज रफ्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *