Monday , 23 December 2024
Breaking News

हरियाणा को 2 नए DGP मिले:CM मनोहर के आदेश पर रात को ऑर्डर; पुलिस महानिदेशकों की संख्या 7 हुई

हरियाणा को 2 और DGP मिल गए हैं। 1991 बैच के IPS अधिकारी ADGP आलोक कुमार राय और एसके जैन को सरकार ने DGP पद पर प्रमोट कर दिया है।

इसके बाद हरियाणा में DGP की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। वहीं, 1997 बैच के IPS, IG अमिताभ ढिल्लो और संजय कुमार को ADGP बनाया गया है।

सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक CM मनोहर लाल के आदेशों के बाद देर रात विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की मीटिंग के ऑर्डर जारी किए गए। जिसके बाद गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद सहित अन्य अफसरों की मौजूदगी में इन अफसरों के प्रमोशन की मंजूरी दी गई।

एक साल से पेंडिंग था प्रमोशन
इन IPS अधिकारियों का प्रमोशन पिछले एक वर्ष से ज्यादा समय से लंबित था। प्रमोशन को लेकर कानूनी पेंच फंसा हुआ था। पहले IG से ADGP में प्रमोट हुए अफसरों के मामले में खामियां मिली। जिसकी शिकायत केंद्र सरकार तक की गई थी।

इस मामले में DOPT की ओर से वेकेंसी के तहत ही प्रमोशन करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इन IPS अफसरों के आग्रह पर पिछले दिनों गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के एडवोकेट जनरल (AG) बलदेव राज महाजन के पास कानूनी सलाह के लिए फाइल भेजी थी, जिसमें AG की ओर से सरकार को प्रमोशन के लिए अधिकृत किया गया था।

AG ने अपनी सलाह में कहा था कि सरकार चाहे तो वह प्रमोशन कर सकती है। इसके तहत ही सरकार ने उक्त अफसरों के प्रमोशन का फैसला लिया।

हरियाणा में DGP रैंक के ये 7 अधिकारी
हरियाणा में DGP रैंक में अब 7 अधिकारी शामिल हो गए हैं। इनमें 1988 बैच के मनोज यादव केंद्रीय प्रतिनियुक्त में रेलवे सुरक्षा बल में डीजी पद पर तैनात हैं। 1989 बैच के डॉ. आरसी मिश्रा पुलिस आवास निगम और मोहम्मद अकील डीजी जेल पद पर सेवाएं दे रहे हैं। 1990 बैच के IPS शत्रुजीत कपूर प्रदेश के डीजीपी हैं और देसराज सिंह डीजी होमगार्डस हैं। अब आलोक कुमार राय और एसके जैन भी डीजी रैंक में आ गए हैं।

Check Also

चंडीगढ़ बम ब्लास्ट, हरियाणा में आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस:अंबाला से बस पकड़ी, बाडोपट्टी टोल उतरकर बाइक पर लिफ्ट ली, उसी से फंसे

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित 2 क्लबों के बाहर बम फेंकने वाले 2 आरोपियों का शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *