Monday , 23 December 2024
Breaking News

हथिनी कुंड बैराज की सुरक्षा के लिए खर्च होंगे साढ़े 6 करोड़, पानी ने कुंड बैराज की डाउनस्ट्रीम को किया था क्षतिग्रस्त

प्रतापनगर: हथिनी कुंड बैराज की सुरक्षा को लेकर इस बार सरकार की तरफ से लगभग साढ़े 6 करोड रुपए मंजूर किए गए हैं। 30 जून से पहले यह कार्य पूरा किया जाएगा।

जिसको लेकर विभाग की तरफ से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बार आए 3 लाख 59 हजार 760 क्यूसेक पानी ने कुंड बैराज की डाउनस्ट्रीम को क्षतिग्रस्त कर दिया था। बैराज के नीचे लगाए गए ब्लॉक उखड़ गए थे।

 पिछले तीन सीजन से हथिनी कुंड बैराज की डाउनस्ट्रीम में बाढ़ बचाव कार्य नहीं हुआ था। जिसका खामियाजा बैराज से छोड़े इस सीजन के सबसे अधिक 3 लाख 59 हजार 760 क्यूसेक पानी से ही भुगतना पड़ा था। हालांकि इस बार पानी की रफ्तार अधिक रही। लगातार दो दिन तक निरंतर पानी के तेज बहाव के कारण हथिनी कुंड बैराज डाउनस्ट्रीम क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसमें ब्लॉक व पत्थरों की पेचिंग पानी में बह गई थी।

 हथिनी कुंड बैराज पर साल 2023 में सीजन का सबसे अधिक पानी 3 लाख 59 हजार 760 क्यूसेक रहा। जिसमें 2 लाख 50 हज़ार क्यूसेक पानी लगभग 21 घंटे तक बहता रहा। जिसके चलते हथिनी कुंड बैराज के डाउनस्ट्रीम में कटाव हुआ। पिछले लगभग 10 वर्षों की अपेक्षा इस बार हथिनी कुंड बैराज पर लगातार 21 घंटे तक 2 लाख 50 हज़ार क्यूसेक पानी बहा जिस कारण हथिनी कुंड बैराज के नीचे डाउनस्ट्रीम में लगे पत्थर व ब्लॉक बह गए। लेकिन अब राहत कार्य होने से काफी फायदा होगा। ऐसे में यदि पानी छोड़ा भी जाता है तो नुकसान होने की कम संभावना रहेगी।

Check Also

अंबाला में यमुनानगर के मोबाइल मैकेनिक की हत्या:ठेके पर बोतल का ढक्कन टूटने से बढ़ा विवाद; तलवारों से किया था हमला

हरियाणा के अंबाला जिले में शराब की बोतल का ढक्कन टूटने के बाद हुई कहासुनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *