यमुनानगर के सरकारी स्कूल में 2 स्टूडेंट तेजाब से झुलस गए। दोनों बंक मारकर पुरानी बिल्डिंग के स्टोर रूम में गए थे। वहीं तेजाब की बोतल पर पैर लगने से यह हादसा हुआ। एक स्टूडेंट के पैर पर तेजाब गिरा है तो दूसरे के प्राइवेट पार्ट और मुंह पर तेजाब गिरा है। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक स्टूडेंट को प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया।
घटना एक दिसंबर को छछरौली कस्बे के सरकारी स्कूल की है। दोनों बच्चे बालकुंज के शेल्टर होम के रहने वाले हैं। स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि दोनों स्टूडेंट आठवीं कक्षा के छात्र है। दोनों बंक मारकर पुरानी बिल्डिंग की तरफ गए थे। वहां एक बच्चे का पैर वहां रखी तेजाब की बोतल से टकरा गया। बोतल से तेजाब निकलकर एक बच्चे के पैर पर गिरा तो दूसरे के प्राइवेट पार्ट और मुंह पर लगा। दर्द से दोनों बच्चे चिल्लाने लगे। इसके बाद स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा। दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया।