अम्बाला कूड़े के मुद्दे पर पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट की एक्जीक्यूशन में सुनवाई है। 22 दिसंबर को सुनवाई के दौरान नगर निगम ने अनुपालना रिपोर्ट देने के लिए समय मांगा था।

सिविल जज मुकेश कुमार की कोर्ट ने निगम कमिश्नर द्वारा सौंपे गए शपथ पत्र के मुताबिक कूड़े संबंधित शिकायतों के निपटान को लेकर गठित सेल व आई शिकायतों और जारी किए हेल्पलाइन नंबर आदि पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा था।
निगम कमिश्नर ने शपथ पत्र में दावा किया था कि कूड़े की शिकायत का 3 घंटे निपटान हो रहा है। ऐसा न करने पर ठेकेदार की पेमेंट काटी जा रही है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। हालांकि, खुद निगम पार्षदों ने कमिश्नर के दावों से किनारा किया है। वहीं, दूसरी तरफ कोर्ट की तारीख से पहले शहर में कूड़े के उठान व सफाई आधी-अधूरी ही नजर आई। सोमवार को कई जगह सफाई नजर आई तो कई जगह अभी भी सफाई के लिए गंभीर प्रयास करने की जरूरत है। विशेषतौर पर उन प्वॉइंट पर भी काम करने की जरूरत है, जहां कोर्ट के आदेशों पर गठित निगम डीएमसी दीपक सूरा, एडवोकेट पूनम रानी व एनजीओ से परमजीत सिंह के 3 सदस्यीय लोकल कमीशन ने दौरा किया था। मामले में याची एडवोकेट रोहित जैन ने शुरुआत में 40 प्वॉइंट की लिस्ट देकर इन प्वॉइंट पर सफाई न होने की बात कोर्ट के समक्ष रखी थी। कोर्ट के आदेशों पर गठित लोकल कमीशन ने 3 बार इन प्वॉइंट का विजिट किया, लेकिन हालात दुरुस्त नहीं हुए। पूनम रानी व परमजीत सिंह के मुताबिक इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इन प्वॉइंट पर आधी-अधूरी सफाई दीन दयाल उपाध्याय चौक से जंडली की तरफ जाने वाली रोड पर सफाई नहीं मिली। निगम ने पिछले दिनों पॉलिटेक्निक की बिल्डिंग के साथ लगते कचरा प्वॉइंट को पालिका विहार के गेट तक जेसीबी से समतल किया था। अब यहां पहले से कम कचरा नजर आ रहा है। हालांकि, पूरी तरह से सफाई नहीं है। आगे रामा मंदिर के पास अब कूड़े को लेकर राहत है। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के कार्यक्रम से पहले अब यहां भी सफाई की जा रही है। इसी प्रकार मानव चौक के नजदीक रतनगढ़ रोड पर सब्जी मंडी के प्वॉइंट पर भी सफाई देखने को मिली। कोर्ट में पार्किंग प्वॉइंट पर कूड़ा पहले से कम है, लेकिन रेहड़ियों से कूड़ा नीचे फैला था। जगाधरी गेट पर निगम के सामने वीटा बूथ पर कचरा नहीं था।
ओल्ड दिल्ली रोड पर भी पहले से हालात सुधरे हैं। इन मुख्य प्वॉइंट के अलावा कई प्वॉइंट हैं जहां सफाई को लेकर और काम किए जाने की जरूरत है। सिटी के विकास विहार की मार्केट में सोमवार को फैले कचरे में गोवंश मंडराते नजर आए। इस मार्केट में कई कॉमर्शियल एवं एजुकेशनल ऑफिस और रेस्टोरेंट हैं। यहां बैंक होने से भी लोगों की आवाजाही ज्यादा है, लेकिन यहां कचरे से सभी परेशान हैं। खुद डीएमसी लोकल कमीशन के दूसरे सदस्यों के साथ 2 बार विजिट कर चुके हैं। परमजीत िंसंह व पूनम रानी ने पिछली विजिट में रोडवेज वर्कशॉप के साथ फैले कूड़े पर नाराजगी व्यक्त की थी। हालांकि, डीएमसी दीपक सूरा ने इस प्वॉइंट को याची द्वारा दिए प्वॉइंट की रिपोर्ट से भिन्न बताया था। जबकि दूसरे सदस्यों का कहना था कि उनका मकसद शहर की सफाई से है, न केवल निश्चित प्वॉइंट की सफाई से।