रोहतक में विभिन्न स्थानों पर हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 3 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है।
वहीं फौजी सहित तीन लोग घायल हो गए। इस एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई आरंभ कर दी। वहीं इन मामलों में शिकायतों के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
पहला मामला : कैंटर की टक्कर से एक की मौत, 3 घायल
जींद के गांव करसौला निवासी भारतीय सेना के जवान सोमदत्त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी ड्यूटी बंगाल में है। 26 जनवरी को वह रोहतक के गांव ब्राह्मणवास निवासी अमित, जींद के बुढ़ा खेड़ी निवासी राजेश व करसौला निवासी विकास सभी कार में सवार होकर करसौला जा रहे थे। जब वे निर्माणाधीन हवेली होटल के नजदीक पहुंचे तो एक कैंटर चालक ने कैंटर को रोड के बीच में खड़ा किया हुआ था। जिसके डिपर भी नहीं चल रहे थे, जिसके कारण कार कैंटर से जा टकराई। इस हादसे में सोमदत्त, राजेश, अमित व विकास को चोटें आई। वहीं चारों घायलों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने गांव करसौला निवासी विकास को मृत घोषित कर दिया। इधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार
दूसरा मामला : इकलौते बेटे का आंखों के सामने एक्सीडेंट, छठे दिन मौत
उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ़ के गौरी शंकर नगर निवासी विमल राजभर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक के गांव नयाबास में रहता है। उसके पास तीन बच्चे (एक लड़का व दो लड़की) है। उसका करीब 20 वर्षीय कन्हैया टावर कंपनी हसनगढ़ में काम करता है। 19 जनवरी को उसने काम से लड़के को कंपनी में बुलाने गया। रात करीब 8 बजे दोनों चल रहे थे। इसी दौरान खरखौदा की तरफ तेज रफ्तार कार आई। जिसे चालक ने लापरवाही से चलाते हुए कन्हैया को टक्कर मार दी। जिसके बाद चालक फरार हो गया। वहीं घायल कन्हैया को उपचार के लिए सीएचसी सांपला में भर्ती करवाया। जहां से चिकित्सकों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जहां उसका लड़का कन्हैया बहोश हो गया और 25 जनवरी को मौत हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
तीसरा मामला : गाड़ी की टक्कर से व्यक्ति की मौत
हिसार के गांव पेटवाड़ हाल रोहतक के गांव बोहर में किराएदार विद्या देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 जनवरी को वह अपनी सास ओमपति व ससुर रामकुमार के साथ एक रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में वन सिटी की तरफ कच्चे रास्ते से जा रहे थे। इसी दौरान रामराज नगर की तरफ से एक गाड़ी आई, जिसने तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए उसके ससुर को टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल रामकुमार को उपचार के लिए अस्पताल में लेकर गए, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।