Wednesday , 14 January 2026
Breaking News

रेवाड़ी में झुग्गी बस्ती में भीषण आग:धू-धूकर जल रही 30 से ज्यादा झुग्गियां; फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां-एंबुलेंस मौके पर पहुंची

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में मंगलवार (19 मार्च) को कोनसीवास रोड स्थित झुग्गी-बस्ती में भीषण आग लग गई।

आग की चपेट में 30 से ज्यादा झुग्गियां आ गई हैं। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया है।

आग का धुआं पूरे इलाके में फैला हुआ है। ये बस्ती कोनसीवास रोड पर सड़क किनारे खाली पड़ी जमीन पर बनी हुई थी। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि आग किस कारण लगी।

आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए दमकल कर्मचारी।

आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए दमकल कर्मचारी।

पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके है। झुग्गियों के आसपास प्लास्टिक का सामान पड़ा होने से आग तेजी से फैल गई। आग भीषण होने की वजह से आसपास के इलाकों से भी दमकल की गाड़ियां बुलवाई गई है। दमकल कर्मी आग को बुझाने की कोशिश में लगे हुए है।

आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां।

आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां।

Tiwari Aka

Check Also

शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री में प्राचार्य महेंद्र सिंह बागी के दिशा निर्देशन में अर्थशास्त्र विषय समिति के द्वारा  पेपर पठन प्रतियोगिता का आयोजन 

इंद्री (निर्मल संधू )शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री में प्राचार्य महेंद्र सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *