शिव सेना हिंद केवरिष्ट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमिंदर भाटी ने धार्मिक स्थल माता चिंतापूर्णी में खालिस्थानी नारे लिख कर खलबली मचाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई की मांग की है शिव सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा की कुछ देश द्रोही और शरारती लोग पंजाब में तो अपनी हरकतों से माहोल खराब करने की कोशिश कर रहे है अब हिमाचल में भी हिंदू सिख भाईचारे को खत्म करने की फिराक में है जिसे बिलकुल भी बर्दास्त नही किया जाएगा भाटी ने कहा की अब तो हद ही कर दी है माता चिंतापूर्णी धार्मिक स्थल पर खालिस्थान के नारे लिखने से हिंदुओ की धार्मिक भावनाएं आहत करने की कोशिश की गई है जिसे हरगिज बर्दास्त नही किया जाएगा
भट्ठी ने मांग की है की जिन्होंने ऐसा कृत्य किया है उन्हे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि आगे से कोई भी ऐसा दुस्साहस न कर सके परमिंदर भट्ठी ने जनता से अपील भी की है की आपसी भाईचारे को खत्म ना होने दे ना ही भारत में ऐसा जहर का बीज बोने वालो को मुंहतोड़ जवाब दे उन्होंने कहा की माता चिंतपूर्णी सिर्फ हिंदुओं के ही नहीं सिखो के लिए भी आस्था का सथल है इसलिए भाईचारे को कायम रखे और ऐसी कृत्य करने वालो को जल्द से जल्द पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाए उनके खिलाफ सख्त धाराएं लगाई जाएं
भट्ठी ने कहा की अब समय आ गया है ऐसे कृत्य करने वालो के मंसूबे सफल न होने दिए जाएं
Check Also
समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी
इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …