Monday , 23 December 2024
Breaking News

बाढ़ में डूबी एक कोयला खदान में फंसे 65 खनिकों की जान बचाई थी

बाढ़ में डूबी एक कोयला खदान में फंसे 65 खनिकों की जान बचाई थी

इंद्री 2 जुलाई (NIRMAL SANDHU ) एंड पिक्चर्स पर शुक्रवार 5 जुलाई रात 8 बजे फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ के चैनल प्रीमियर में देखिए साहस और जज़्बे की एक अनोखी कहानी। बहादुरी और हौसले की ये दास्तान 1989 के असली बचाव मिशन पर आधारित है। ‘मिशन रानीगंज’ दिवंगत जसवंत सिंह गिल को श्रद्धांजलि देती है, जिन्होंने बाढ़ में डूबी एक कोयला खदान में फंसे 65 खनिकों की जान बचाई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह की भूमिका निभाई है, जिन्होंने खास तौर पर तैयार किए गए बचाव कैप्सूल की मदद से खदान में फंसे मजदूरों की जान बचाते हुए अटूट हौसले और हिम्मत का परिचय दिया। 

इस रोमांचक ड्रामा में खो जाइए जो पूरा समय आपको अपनी सीट से बांधे रखेगी। ‘मिशन रानीगंज’ न सिर्फ एक साहसी बचाव अभियान के तनाव भरे पलों को सामने लाती है बल्कि यह उन खनिकों और उन्हें बचाने वाले लोगों के भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक संघर्षों में भी गहराई तक उतरती है।

अक्षय कुमार कहते हैं, “मिशन रानीगंज को भारत के घरों में लाते हुए मुझे वाकई बहुत खुशी हो रही है। यह फिल्म सिर्फ जज़्बातों से कहीं ज्यादा है। यह जान बचाने और रोमांचक ड्रामा का एक दमदार पंच है। इसमें हमने कैप्सूल गिल की कहानी को सामने लाने की कोशिश की है। इस फिल्म का हिस्सा बनकर मुझे एहसास हुआ कि कैसे इन कहानियों में लोगों को ऊपर उठाने, उन्हें प्रेरित करने और एक साथ लाने की काबिलियत है। ‘मिशन रानीगंज’ के साथ हमारा लक्ष्य उन सच्चे नायकों का सम्मान करना है जो हर कोने, हर पीढ़ी, हर युग में मौजूद हैं। मैं भारत के दर्शकों से गुजारिश करता हूं कि वे एंड पिक्चर्स पर मिशन रानीगंज  का प्रीमियर जरूर देखें और हिम्मत और उम्मीद से जुड़ जाएं।”

मिशन रानीगंज एक फिल्म से कहीं ज्यादा है। यह उस अटूट हौसले और उन गुमनाम नायकों को याद करती है जो लोगों की भलाई के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा देते हैं। जहां यह फिल्म जसवंत गिल के नेतृत्व में उनकी टीम के रोमांचक बचाव मिशन को सामने लाती है वहीं यह हमें उसे हीरोइज्म की याद दिलाती है जो कहीं ना कहीं हम सभी में छिपी है। तो इस शुक्रवार 5 जून को रात 8 बजे ‘मिशन रानीगंज’ का टेलीविजन प्रीमियर देखना ना भूलें, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर।

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *