Monday , 23 December 2024
Breaking News

पानीपत में 4 बिजलीकर्मी नौकरी से बर्खास्त:फर्जी डिग्री लगाकर हासिल की थी जॉब; SA और ALM पद पर थे कार्यरत

हरियाणा के पानीपत जिले में बिजली निगम के समालखा सब डिवीजन में कार्यरत 4 कर्मचारियों पर बड़ी गाज गिरी है।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत फर्जी डिग्री लगाकर काम कर रहे दो शिफ्ट अटेंडेंट (SA) और दो असिस्टेंट लाइनमैन (ALM) को बिजली निगम के XEN ने बर्खास्त कर दिया।

एक्सईएन डीएस धीमान ने बताया फर्जी डिग्री की शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने इनकी जांच की थी।जांच में चारों कर्मचारियों के दस्तावेज फर्जी मिले। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि समालखा सब डिवीजन में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत करीब 120 कर्मचारी लगे हुए है। बाकि कर्मचारियों के दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी। इससे पहले चारों आउटसोर्सिंग के तहत ठेकेदार के अधीन नौकरी कर रहे थे।

बर्खास्त किए गए कर्मचारी बिहोली सब डिविजन का SA मोनू व सुशील समेत समालखा सब डिविजन का ALM राजकुमार और अशोक कुमार हैं।

फर्जी दस्तावेज लगाए

तीन ने नेशनल ITI झज्जर के फर्जी दस्तावेज लगाए थे। SA मोनू मई 2018 से ठेकेदार के अधीन काम कर रहा है। जिसने नेशनल ITI झज्जर के फर्जी दस्तावेज लगाकर 2021 में नौकरी ली थी।

वहीं SA सुशील जुलाई 2013 से ठेकेदार के अधीन काम कर रहा था। जिसने भी नेशनल ITI झज्जर के फर्जी दस्तावेज लगाकर 2021 में नौकरी हासिल की थी। और ALM राजकुमार अक्टूबर 2017 से ठेकेदार के अधीन काम कर रहा था। इसने ग्लोबल इंस्टीट्यूटऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी ब्रिटिश अकादमी सफीदों के फर्जी दस्तावेज लगाकर 2021 में नौकरी ली।

वहीं ALM अशोक कुमार नवंबर 2011 से ठेकेदार के अधीन काम कर रहा था। इसने नेशनल ITI झज्जर के फर्जी दस्तावेज लगाकर 2021 में नौकरी हासिल की थी।

Check Also

हरियाणा में ट्रैक्टर से स्टंट करते मौत:युवक ने इंस्टाग्राम रील के लिए पिछले टायरों पर उठाया, पलटने से स्टीयरिंग-सीट में फंसा

हरियाणा के पानीपत में ट्रैक्टर से स्टंटबाजी करते वक्त युवक की मौत हो गई। युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *