हरियाणा के जिले पानीपत में जमीनी विवाद के चलते सास-ससुर ने अपनी बहू को जहर पिला दिया।
महिला ने गंभीर हालत में अपने पति को सूचित किया। पति घर पहुंचा और पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां दो दिन इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।
महिला के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सास-ससुर, दो ननद और उनके पतियों के खिलाफ हत्या की धारा 302 और साजिश रचने की धारा 120-बी लगाकर केस दर्ज कर लिया है।
12 साल पहले हुई थी शादी,
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला के पिता शिव कुमार ने बताया कि वह गांव नारा के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी बेटी सोनिया (32) की शादी गांव हथवाला निवासी मनीष के साथ साल 2012 में की थी। उनकी बेटी अब दो बच्चों की मां थी।
सोनिया 22 फरवरी से एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थी। शनिवार को उसकी मौत हो गई।
शादी के कुछ दिन बाद ही ससुर जय प्रकाश, सास शकुंतला उर्फ नन्ही, ननद पूजा व पूनम और इनके पति श्रवण व अशोक बेटी को प्रताड़ित करने लगे। वे बेटी और दामाद के साथ जमीन बंटवारे के लिए झगड़ा करते थे। ननद बार-बार जमीन का हिस्सा मांगती थी। इसी बात पर दो बार बेटी और दामाद के साथ मारपीट कर घर से निकाला गया।
18 फरवरी को दी थी शिकायत
इस बारे में बेटी और दामाद ने महिला थाने में 18 फरवरी को शिकायत दी थी। इसके बाद दोनों पक्षों को 22 फरवरी को पुलिस ने थाने बुलाया था। समाधान न होने पर थाने में कहासुनी होने के बाद शाम साढ़े 6 बजे सोनिया घर चली गई। घर जाने के बाद वहां पहले से मौजूद सास शकुंतला ने उसके अंदर जाते ही दरवाजा बंद कर लिया।
पिता शिव कुमार ने पुलिस को बताया कि ससुर जय प्रकाश ने बेटी के दोनों हाथ पकड़ लिए। उसे जमीन पर गिरा लिया। सास ने गिलास में जहर घोल कर सोनिया के मुंह में जबरदस्ती डाल दिया। इसके बाद वे उसे गंभीर हालत में घर पर छोड़कर फरार हो गए।
सोनिया ने अपने पति को फोन कर इस बारे में बताया। मनीष एक बैंक में मैनेजर हैं। वह घर पहुंचे और बेटी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।