Monday , 23 December 2024
Breaking News

पानीपत में रिटायर्ड अधिकारी से 3.57 करोड़ ठगे:रॉ का एजेंट बताकर पुत्र और पुत्रवधू को रोजगार का दिया झांसा; ठग दंपती पर FIR

हरियाणा में पानीपत के रहने वाले आबकारी एवं कराधान विभाग के रिटायर्ड अधिकारी से ठग ने खुद को रॉ का एजेंट बताकर ठगी कर ली।

दरअसल, ठग दंपती ने अधिकारी को पुत्र और पुत्रवधू को रोजगार के नाम पर कंपनी में निदेशक का पद देने का झांसा दिया। आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पूर्व अधिकारी से 20 लोगों के 3 करोड़ 57 लाख रुपए अपने खाते में जमा करा लिए।

ठगों ने काफी दिन बाद उसकी पुत्रवधू को एक ईमेल ID बनाकर दी गई। उसको कहा गया कि जो भी ईमेल आती है, उसको उनका जवाब देना है। जब उसकी पुत्रवधू ने ईमेल चलाई तो वो संदिग्ध नजर आई। उनको शक हुआ कि उनके साथ ठगी की जा रही है।

उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने इसकी शिकायत सितंबर 2023 में पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस में दी थी। अब पुलिस ने जांच के बाद मामले में आरोपी दंपती पर केस दर्ज कर लिया है।

जान-पहचान होने के चलते घर आया था ठग
आबकारी और कराधान विभाग के रिटायर्ड अधिकारी आर्य नगर निवासी कुलबीर सिंह ने बताया कि ठग उसके बेटे के दोस्त के रिश्तेदार गाजियाबाद निवासी अमित शर्मा है। अमित शर्मा की उसके बेटे के साथ दोस्ती हो गई। अमित शर्मा का उनके घर आना जाना हो गया। अमित शर्मा खुद को रॉ का एजेंट बताता था।

उसने इसका पहचान पत्र भी बनवा रखा था। सितंबर 2021 में अमित अपनी पत्नी हरजीत कौर के साथ उनके घर आया था। अमित शर्मा ने उन्हें बताया कि वो एक कंपनी बना रहे हैं। वो कंपनी लोगों को पैसे निवेश करने पर अच्छे ब्याज के साथ रकम देगी। जो जितने पैसे निवेश में लगाएगा उसको उसके अनुसार पद व वेतन भी दिया जाएगा। कंपनी में पैसा सुरक्षित है। उसने उनको अपनी बातों में फंसा लिया।

कागजात लेकर कोरे कागज पर करवाए हस्ताक्षर
अमित शर्मा जानता था कि उसका बेटा व पुत्रवधू बेरोजगार हैं। उसने उसके बेटे व पुत्रवधू को कंपनी में निदेशक के पद पर नियुक्त करने की बात कही। इसके लिए उसने उसके पुत्र और पुत्रवधू के कागजात भी ले लिए। उसने अमित शर्मा के खाते में 3 करोड़ 57 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।

उन्हें कहा गया कि जल्द उन्हें नियुक्ति पत्र भी मिल जाएगा। उसके पुत्र व पुत्रवधू से कोरे कागजों पर हस्ताक्षर भी कराए। अमित शर्मा ने उन्हें कहा था कि वो जितने लोगों का पैसा कंपनी में निवेश कराएंगे उनको उतना ही फायदा होगा। उसने कंपनी में 20 लोगों के 3 करोड़ 57 लाख रुपए जमा कराए थे।

Check Also

हरियाणा में ट्रैक्टर से स्टंट करते मौत:युवक ने इंस्टाग्राम रील के लिए पिछले टायरों पर उठाया, पलटने से स्टीयरिंग-सीट में फंसा

हरियाणा के पानीपत में ट्रैक्टर से स्टंटबाजी करते वक्त युवक की मौत हो गई। युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *