पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अपने 4 बच्चों के साथ गैर कानूनी तरीके से अपने प्रेमी के पास भारत आई सीमा हैदर के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
दरअसल, सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने हरियाणा के पानीपत के सीनियर एडवोकेट मोमिन मलिक को अपना केस लड़ने के लिए हायर किया।
मोमिन मलिक ने शनिवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि सीमा हैदर मामले में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता (वकील) डॉ. AP सिंह कोर्ट की फाइल के अंदर उनके वकील ही नहीं है।
उनका कोई वकालतनामा कोर्ट की फाइल पर मौजूद नहीं है। न ही वो कानून की नजरों में चल रहे मौजूदा केस में फाइल के अनुसार उनके वकील बने। आज तक कोई वकालतनामा नहीं दिया गया है।
इधर, दैनिक भास्कर ने मोमिन मलिक के इस दावे की हकीकत जानने के लिए वकील डॉ. एपी सिंह से बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे इस बारे में कोई सफाई नहीं देना चाहते हैं। वे सीमा के वकील हैं, उन्होंने केस का वकालतनामा भरा हुआ है।
सीमा हैदर और सचिन।
मोमिन मलिक ने लगाई है यूपी की कोर्ट में याचिका
गौरतलब है कि गुलाम हैदर ने अपने 4 बच्चों की कस्टडी सीमा हैदर से उसे दिलवाने के लिए अपना वकालत नामा एडवोकेट मोमिन मलिक को पाकिस्तान की मानवाधिकार एवं पूर्व फेडरेशन मिनिस्टर व UNO के ह्यूमन राइट्स एडवाइजर अंसार बर्नी ट्रस्ट के माध्यम से दिया है।
दरअसल, 4 जुलाई 2023 को यूपी के जिला गौतम बुद्ध नगर के रबुपुरा थाना में सीमा हैदर पर 120बी आईपीसी, फॉरेन एक्ट 1946 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पानीपत के वकील मोमिन मलिक ने यूपी पुलिस से उक्त एफआईआर की कॉपी देने समेत इस केस से जुड़े अन्य दस्तावेज की मांग की थी। पुलिस ने उन्हें न ही दस्तावेज उपलब्ध करवाए और न ही उनकी एप्लिकेशन पर कोई उत्तर दिया। इसके बाद वकील ने एक एप्लिकेशन वहां के इलाका मजिस्ट्रेट को लगाई। कोर्ट ने जांच अधिकारी को आदेश देते हुए अर्जी के सभी बिंदुओं पर 26 फरवरी 2024 तक कोर्ट में जबाब दाखिल करने का समय दिया है।
एपी सिंह ने रक्षाबंधन पर सीमा से राखी बंधवाते हुए उसे बहन कहा था और उसे भारतीय नागरिकता दिलवाने का भी वादा किया था।
रक्षाबंधन पर सीमा से एपी सिंह ने बंधवाई थी राखी
गत वर्ष रक्षाबंधन के त्योहार पर सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह रबूपुरा कस्बे पहुंचे थे। वहां उन्होंने सीमा हैदर और सचिन के घर पहुंचकर सबसे पहले उनका हालचाल जाना। उसके बाद रक्षाबंधन को लेकर उन्होंने सीमा को अपनी छोटी बहन बताते हुए उनसे राखी बंधवाई। इस दौरान सीमा ने उनके माथे पर तिलक लगाकर हाथ की कलाई में राखी बांधी।
उनकी लंबी आयु की कामना भी भगवान से की। उन्होंने सीमा और उसके बच्चों को कपड़े गिफ्ट और अन्य चीज दी। एपी सिंह ने सीमा के सिर पर हाथ रखकर कहा कि आज से सीमा उनकी छोटी बहन है। साथ ही सीमा के सभी बच्चे उसके भांजे। उन्होंने कहा कि वह हमेशा सीमा-सचिन के सुख दुख में शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने उसे भारतीय नागरिकता भी दिलवाने का वायदा किया था।
एडवोकेट मोमिन मलिक।
कौन हैं एडवोकेट मोमिन मलिक
आपको बता दें कि एडवोकेट मोमिन मलिक समझौता ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों और घायल पाकिस्तानी लोगों को उनका मुआवजा दिलवा चुके हैं। मोमिन मलिक ने समझौता ब्लास्ट मामले में पाकिस्तान की कोर्ट और भारत की कोर्ट से मृतकों को मुआवजा दिलाया था।