Tuesday , 8 July 2025
Breaking News

परीक्षा परिणाम में मदरसे के विद्यार्थी रहे अव्वल कमेटी ने किया सम्मानित 

परीक्षा परिणाम में मदरसे के विद्यार्थी रहे अव्वल कमेटी ने किया सम्मानित 

इंद्री,12 जून (मैनपाल कश्यप)उत्तर प्रदेश की सीमा के समीप बसे गांव सैयद छपरा में मदरसा हैदरिया की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया

इस दौरान आयोजित जलसे का आयोजन अली वारिस ने कुरान पढ़कर किया जलसे की सदारत मौलाना सक़लेन व निज़ामत मौलाना अक़ील रज़ा तुराबी ने की परीक्षा परिणाम में अव्वल रहने वाले विद्यार्थी को कमेटी की ओर से इनाम देकर सम्मानित किया गया और उनका मुंह मीठा कराया गया मौलाना अक़ील रज़ा सेक्रेटरी मदरसा बिनतुल हुदा ने बताया कि संस्था तंजीम उल मकातिब लखनऊ की तरफ से आए मौलाना ज़मन अली द्वारा बच्चों की सालाना परीक्षा ली गई जिसमें नर्सरी में मोहम्मद तक़ी ने 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त प्रथम कक्षा की छात्रा आलिया ज़ैनब ने 98 फ़ीसदी दूसरी कक्षा की छात्रा रहनुमा बतुल ने 96 फ़ीसदी तीसरी कक्षा का छात्र अली वारिस ने 98 फ़ीसदी चौथी कक्षा की छात्रा अनिकशा बतुल 98 फ़ीसदी पांचवी कक्षा की छात्रा सना बतुल ने 98 फ़ीसदी अंक प्राप्त करके मदरसा हैदरिया व गांव सयद छपरा का नाम रोशन किया मदरसे के अध्यक्ष आज़ादर हुसैन ने बताया कि मदरसे के 47  बच्चों ने सालाना परीक्षा दी जिसमें सब बच्चे पास हुए हैं इस मौके पर आज़ादर हुसैन, अली अब्बास प्रधान, अली रहमान, ततहीर

अब्बास, कलबे हैदर, शबीह हैदर, कामिल अब्बास, नजम अब्बास, अममार हैदर, तालिब हुसैन आदि मौजूद थे प्रोग्राम के आख़िर में मूलक की तरक्की और ऐकता से रहने की दुआ की गई

Check Also

शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री में प्राचार्य महेंद्र सिंह बागी के दिशा निर्देशन में अर्थशास्त्र विषय समिति के द्वारा  पेपर पठन प्रतियोगिता का आयोजन 

इंद्री (निर्मल संधू )शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री में प्राचार्य महेंद्र सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *