Monday , 23 December 2024
Breaking News

पंचकूला में चोरों ने ATM को बनाया निशाना:एक्सिस बैंक का इमरजेंसी अलार्म बजने पर भागे; सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

पंचकूला के बरवाला में सोमवार देर रात गैस कटर लेकर एटीएम तोड़ने पहुंचे चोरों को खाली हाथ ही वापस भागना पड़ा। पंचकूला के बरवाला में मौजूद एक्सिस बैंक के एटीएम का ताला तोड़कर दो चोरों ने गैस कटर की मदद से एटीएम खोलने की कोशिश की। जैसे ही चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी की तार निकाली और एटीएम तोड़ने की कोशिश की तो एटीएम का अलार्म बज उठा और पकड़े जाने के डर से चोर मौके से फरार हो गए ।

घटना की सूचना मिलने के बाद बरवाला पुलिस, क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची। एटीएम के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की हरकत कैद हुई है जिसमें एटीएम से चोरी करने आए आरोपी द्वारा एटीएम की तरफ आते हुए सीसीटीवी कैमरा को बंद करने का वीडियो आया है। पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज और मौके पर मिले गैस कटर, सिलेंडर ओर बैग के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।बरवाला चौकी इंचार्ज ओमवीर ने बताया कि पुलिस को मौके से गैस कटर एक सिलेंडर ओर एक बैग मिला है। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में वारदात की घटना भी कैप्चर हुई है। पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं को देखकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस को गैस कटर ,सिलेंडर और एक बैग भी घटनास्थल से मिला है। पुलिस ने बताया कि चोरों ने पहले सीसीटीवी का डायरेक्शन चेंज किया। एटीएम के अंदर लगे कैमरा की तार निकाल दी।उसके बाद गैस कटर की मदद से एटीएम को तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश करने लगे लेकिन तभी अचानक अलार्म बज उठा और वह भाग गए।

Check Also

चंडीगढ़ बम ब्लास्ट, हरियाणा में आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस:अंबाला से बस पकड़ी, बाडोपट्टी टोल उतरकर बाइक पर लिफ्ट ली, उसी से फंसे

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित 2 क्लबों के बाहर बम फेंकने वाले 2 आरोपियों का शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *